‘अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा’ में नजर आएंगी Shriya Saran, 17 मार्च को होगी रिलीज़

by Aniket Seth
0 comment
shriya saran actress

एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) साउथ से लेकर बॉलीवुड में अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वैसे तो श्रिया ने बॉलीवुड में भी कई फ़िल्में की हैं. लेकिन उन्हें खास पहचान ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम -2’ से मिली. श्रिया जल्द ही पैन इंडिया फिल्म, अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में मधुमती के रोल में नजर आएंगी. फिल्म को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं.

इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कहा कि मैं अपने सभी प्रोजेक्ट्स के लिए अपने फैंस से मिल रहे प्यार से अपने को सम्मानित महसूस कर रही हूं. दर्शकों से मिले प्यार और समर्थन से मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. मेरी प्राथमिकता हमेशा से दर्शकों को एंटरटेन करना रही है. मुझे उम्मीद है और पूरी तरह विश्वास है कि मैं दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरूंगी.

shriya saran

पीरियड ड्रामा फिल्म

फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने के बाद से दर्शकों में खलबली मची हुई है. यह फिल्म 2023 की मच वेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में किच्चा सुदीप, श्रिया सरन और उपेंद्र मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी.

5 भाषाओँ में 17 मार्च को होगी रिलीज़

यह फिल्म 17 मार्च को हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ होगी. फिल्म की कहानी भारतीय इतिहास के सबसे बड़े माफिया अर्केश्वरा के शासन पर आधारित है. फिल्म का निर्माण श्री सिद्धेश्वरा एंटरप्राइजेज और अलंकार पांडियन के सहयोग से आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया है.

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.