हिन्दुओं की आस्था और परम्परा पर कोई भी कभी भी सवाल उठाकर निकल लेता है। बीते कुछ दिनों से हिन्दुओं को किस तरह से राजनीतिक दलों द्वारा नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है, वह सर्वविदित है। अब राजनीतिक दलों के अलावा विभागों के अधिकारीयों ने भी इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी पर बिजली विभाग की ओर से होलिका (Holika Dahan) को लेकर तहरीर दी गई है। विभाग के ओर से दी गई तहरीर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर होलिका को लेकर हाईटेंशन तार व ट्रांसफार्मर का हवाला दिया गया है। जेई मुकेश यादव ने तहरीर में कहा है कि क्षेत्र के जलीलपुर, मढिया, पड़ाव चौराहे समेत आधा दर्जन गांवों में होलिका ट्रांसफार्मर के पास लगाई गई है। जिससे होलिका दहन के दौरान बड़ी अनहोनी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में पुलिस उन होलिकाओं को कहीं और स्थानांतरित कराने का कष्ट करें।


इस संबंध में जलीलपुर चौकी इंचार्ज दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली विभाग के ओर से तहरीर मिली है। इस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
Also Read:
विद्युत विभाग की विशेष मेहरबानी, बिना कनेक्शन के पांच दिनों से चल रहा आयोजन
‘लोकल के दाम में पहनें ब्रांडेड’ मेंस के लिए बेस्ट है Fashion Town
स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
बिजली विभाग के ओर से दिए गये इस तहरीर का स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया है। लोगों ने कहा कि पड़ाव क्षेत्र में जितनी भी होलिका स्थापित की गई हैं, वे सभी परम्पराओं के अनुसार, स्थापित की गई हैं। कोई भी होलिका नए जगहों पर स्थापित नहीं हुई है। बिजली विभाग के ओर से दिए गये एप्लीकेशन में यह बात तो सही है कि होलिका से तारों में आग लग सकती है, जिससे अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन यदि ऐसी समस्या है, तो बिजली के तारों को भी स्थानांतरित किया जा सकता है।