Satish Kaushik Death: इस वर्ष की होली हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के लिए इतनी काली होगी जिसका अंदाज़ा किसी ने नहीं लगाया था. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक का 66 वर्ष की उम्र में गुरुवार की सुबह निधन हो गया. अचानक उनकी मौत की खबर हर किसी के लिए शॉकिंग है. हैरान करने वाली बात है कि निधन के एक दिन पहले वे बिल्कुल ठीक थे.
सतीश कौशिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. 7 मार्च को उन्होंने मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर होली पार्टी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं. यहां सतीश कौशिक ने अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया था. उन्होंने दोपहर तक पार्टी में खूब एन्जॉय किया और फिर उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
बता दें कि एक दिन पहले ही उन्होंने अपने परिवार के साथ धमाकेदार अंदाज़ में होली सेलिब्रेट किया था. होली खेलने के बाद उन्हें अनकम्फर्टेबल महसूस हो रहा था, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को दोपहर तक़रीबन 3 बजे मुंबई लाया जाएगा. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 11 साल की बेटी (वंशिका कौशिक) भी है.