- सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था
वाराणसी। रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) के मद्देनजर पुलिस ने वाराणसी में रूट डायवर्जन किया है. यह व्यवस्था शुक्रवार को गोदौलिया, मैदागिन, दशाश्वमेध क्षेत्र में सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी।
यह जानकारी देते हुए एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने आमजन से अपील किया है कि वे चिह्नित क्षेत्र में कोई चारपहिया वाहन लेकर न जाएं। रूट डायवर्जन का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।
एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि मैदागिन से गोदौलिया, दशाश्वमेध होते हुए सोनारपुरा तक चारपहिया वाहनों का आवागमन शुक्रवार को सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।


Also Read:
Rangbhari Ekadashi: इन उपायों को करने से होंगी आर्थिक समस्याएं दूर
‘गौरा के हरदी लगावा, गोरी के सुंदर बनावा…’ गौरा के हल्दी में गाए मंगल गीत
इन रास्तों पर रूट डायवर्जन
- शिवाला स्थित अग्रवाल तिराहा से चारपहिया वाहन सोनारपुरा होते हुए गोदौलिया की ओर नहीं आएंगे।
- गिरजाघर चौराहा से गोदौलिया की ओर चारपहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
- इसी तरह से मैदागिन से चौक थाना, बांसफाटक होते हुए गोदौलिया की ओर चारपहिया वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा।
- वाहन पार्किंग के लिए मैदागिन, बेनिया और अग्रवाल तिराहा के समीप व्यवस्था की गई है।