चंदौली. जनपद में नशेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है. पुलिस के लगातार चलाए जा रहे अभियान के बावजूद नशेड़ी आए दिन लोगों के जान-माल के लिए खतरा बन रहे हैं।
इसी क्रम में मुग़लसराय कोतवाली अंतर्गत पड़ाव के मढिया गांव में शुक्रवार को शराबियों का आतंक कायम रहा. जहां शराबियों ने सार्वजनिक रूप से शराब पीने से मना करने पर पड़ाव व्यापार मंडल महामंत्री समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चंदौली के कमलापति त्रिपाठी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.


जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम व्यापार मंडल महामंत्री बृजमणि मिश्रा अपनी दुकान में बैठे हुए थे. वहीं उनके छोटे भाई सूर्यमणि मिश्र भी अपने मेडिकल स्टोर पर दवा दे रहे थे. तभी दुकान के बाहर कुछ लोग शराब पी रहे थे. जिसका सूर्यमणि ने विरोध किया. इससे नाराज होकर शराबियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दुर्घटना में व्यापार मंडल के महामंत्री बृजमणि मिश्र (45 वर्ष), उनके बेटा निखिल मिश्रा, सूर्यमणि मिश्रा एवं बीच बचाव करने वाले पिंटू घायल हो गए. मौका पाकर शराबी वहां से भाग निकले. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से इस घटना की जांच कर रही है.


घटना का पूरा सीसीटीवी फूटेज द फ्रंट फेस इंडिया के पास मौजूद है. विडियो में देखा जा सकता है कि शराब पीने से मना करने पर शराबी अचानक आक्रामक हो गए. स्थानीय निवासियों ने इस बाबत बताया कि यह घटना किसी पुरानी रंजिश के कारण घटी हुई हो सकती है. हालांकि घटना के बाद घायलों के परिजन काफी सहमे हुए हैं. वे किसी को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं.