Rangbhari Ekadashi: इन उपायों को करने से होंगी आर्थिक समस्याएं दूर

by Admin
0 comment
rangbhari-ekadashi-2023

धर्म की नगरी काशी में फाल्गुन शुक्ल एकादशी को रंगभरी एकादशी(Rangbhari Ekadashi) के रूप में मनाया जाता है। फाल्गुन शुक्ल एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाता है। रंगभरी एकादशी के दिन से ही होली का पर्व शुरू हो जाता है।

ये है मान्यता

पौराणिक मान्यता के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन ही भगवान शिव माता पार्वती के विवाह के बाद पहली बार काशी नगरी आये थे। रंग भरी एकादशी के पावन पर्व पर भगवान शिव के गण उनपर और जनता पर जमकर अबीर-गुलाल उड़ाते हैं।

advertisment
advertisment

ये है महत्व

रंगभरी एकादशी के दिन से ही वाराणसी में रंगों का उत्सव का आगाज हो जाता है जो लगातार 6 दिनों तक चलता है। इस बार रंगभरी एकादशी 3 मार्च (शुकवार) को है। शास्त्रों में रंगभरी एकादशी का खास महत्व माना गया है।

Also Read:

Rangbhari Ekadashi: काशी में बनी पगड़ी पहनेंगे बांके बिहारी, भक्तों संग खेलेंगे होली

होली पर Varanasi Airport को ड्रोन केमिकल से उड़ाने की धमकी

आर्थिक समस्याएं होती हैं दूर

रंगभरी एकादशी आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए भी बेहद खास है। मान्यता के अनुसार, इस दिन प्रातः स्नान-ध्यान कर संकल्प लेना चाहिए। पश्चात् शिव को पीतल के पत्र में जल भरकर उन्हें अर्पित करना चाहिए। साथ ही अबीर, गुलाल, चंदन आदि भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। भोलेनाथ को सबसे अंत में अबीर और गुलाल अर्पित करना चाहिए। इसके बाद अपनी आर्थिक समस्या से उबरने के लिए शिव से प्रार्थना करनी चाहिए।

Advertisement

आंवले के पेड़ की करें पूजा

शास्त्रों के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा का विधान है। साथ ही आंवले का विशेष प्रकार से प्रयोग भी किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने से उत्तम स्वास्थ्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसलिए इस एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.