Rangbhari Ekadashi: काशी में बनी पगड़ी पहनेंगे बांके बिहारी, भक्तों संग खेलेंगे होली

by Aniket Seth
0 comment
rangbhari-ekadashi-holi-mathura

Rangbhari Ekadashi: देशभर में होली की तैयारियां जोरों पर हैं। होली का त्योहार आते ही मथुरा के बांके बिहारी मंदिर की याद आ ही जाती है। इन दो मंदिरों में होली का उमंग देखने लायक रहता है। भक्तगण अपने आराध्य बांके बिहारी के संग होली खेलते हैं। होली भगवान श्री कृष्ण के पसंदीदा त्योहारों में से एक है।

इस बार बांके बिहारी मंदिर की होली खास होने वाली है। रंगभरी एकादशी के दिन बनके बिहारी काशी में तैयार फेटा और पगड़ी पहनकर भक्तों संग होली खेलेंगे। बाबा श्री काशी विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले परिवार के मोहित दास ने कान्हा की पगड़ी को भी तैयार किया है। जिसे पहन बनके बिहारी भक्तों के संग रंग और गुलाल से होली खेलेंगे। अनुमान है कि इस बार 150 किलो अबीर और गुलाल उड़ाया जाएगा।

Advertisement

रेशम और मखमल से किया गया तैयार

मोहित दास ने बताया कि इसे रेशम और मखमल से तैयार किया गया है। जरी और स्टोन का काम भी हुआ है। पगड़ी में कलगी लगी है। इसमें नगीने की लटकन भी लगाई गई है, जो पगड़ी की खूबसूरती बढ़ा रही है। बाबा विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले नंदलाल अरोड़ा ने बताया कि सोमवार को पगड़ी बांके बिहारी मंदिर में अर्पित की गई है। मंदिर प्रांगण में रंगरी एकादशी के दिन ठाकुर जी फेटा और पगड़ी को धारण करेंगे।

Also Read:

एक या दो बार नहीं इस्लामी आक्रांताओं ने कई बार तोड़ा काशी विश्वनाथ मंदिर, जानिए इसका पूरा इतिहास

प्रत्यक्षदर्शी की राम कहानी… एक शिला का राम बन जाना !

150 किलो उड़ेगा गुलाल

बता दें कि ठाकुर बांके बिहारी जी के मंदिर का वातावरण होली के समय रंग बिरंगा रहता है। रंगभरी एकादशी के दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का प्रांगण सतरंगी हो जाता है। हजारों भक्त होली पर वृंदावन पहुंचते हैं। मंदिर में इस बार करीब 150 किलो अबीर गुलाल उड़ाया जाएगा। बांके बिहारी भगवान बनारस में तैयार फेटा पगड़ी पहनकर फागुनोत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। काशी से पहली बार बांकेबिहारी को फागुन उत्सव पर पगड़ी भेजी गई है। श्री काशी विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले परिवार ने इसे तैयार किया और इसे लेकर मथुरा सोमवार को पहुंच गए हैं।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.