खालिस्तानियों के आगे पंजाब पुलिस ने टेके घुटने, कैंसिल किया FIR…, गिरफ्तार को बताया मासूम, अमृतपाल ने दिया 1 घंटे का अल्टीमेटम

by Admin
0 comment
punjab-police-kneels-before-khalistanis-cancels-fir--tells-arrested-innocent-amritpal-gives-1-hour-ultimatum

खालिस्तानियों के आगे पंजाब पुलिस ने घुटने टेक दिए. सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे. लेकिन यह सच है. जिन खालिस्तानीयों के समर्थन से पंजाब सरकार बनी, उन्हीं खालिस्तानीयों के आगे प्रशासन ने सरेंडर कर दिया. जी हां यह सच है. खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की धमकियों के आगे पंजाब पुलिस ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया.

अमृतसर के अजनाला थाने पर एक ओर जहां खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया, वहीँ मीडिया के सामने आए अमृतपाल सिंह ने प्रशासन को 1 घंटे में एफआईआर वापस लेने की धमकी दी. उसके बाद किडनैपिंग और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार लवप्रीत तूफान को छोड़ने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया.

पत्रकारों से बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस वालों के घायल होने संबंधी खबरें झूठी हैं. जिन पुलिसवालों को चोटें आई, वे खुद गिर गए थे. अमृतपाल सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर तूफान सिंह की रिहाई हो जानी चाहिए, क्योंकि हमारे इंतजार करने के लिए 24 घंटे बहुत ज्यादा है. हम इतना इंतजार नहीं कर सकते. इसके बाद उसने गृह मंत्री अमित शाह को दी गई धमकी को भी दोहराया.

Also Read:

Pakistan की फरेबी हरकत आई सामने, Turkey ने जो मदद पिछले साल Pak को भेजी, वही सामग्री Turkey को लौटाई

‘अल्लाह शब्द मां दुर्गा के आह्वान के लिए प्रयोग होता है’ बोले शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती – ‘हम सभी के पूर्वज सनातनी’

अमृतपाल सिंह की धमकियों के बाद पंजाब पुलिस का बयान आया. अमृतसर के एसएसपी और पुलिस कमिश्नर खालिस्तानीयों के घुटने टेक दिए. दोनों ने एक सुर में कहा कि उन्हें जो सबूत दिए गए हैं, उससे साबित होता है कि लवप्रीत तूफान बेकसूर है. उसे जल्दी ही रिहा कर दिया जाएगा. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. कानून अपना काम करेगी.

वहीँ शिरोमणि अकाली दल के लोग भी अमृतपाल के समर्थन में उतर आए हैं. नेता हरपाल सिंह ने कहा कि अमृतपाल और तूफान सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था. प्रशासन ने अपनी गलती मान ली है. तूफान सिंह को कल रिहा कर दिया जाएगा.

अमृतपाल ने कहा, “अमित शाह ने कहा था कि खालिस्तान आंदोलन को नहीं बढ़ने देंगे. मैंने कहा था कि इंदिरा गाँधी ने भी ऐसा ही किया था. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परिणाम भुगतने होंगे. अगर गृह मंत्री ‘हिंदू राष्ट्र’ की माँग करने वालों से यही कहते हैं, तो मैं देखूँगा कि वह गृहमंत्री बने रहते हैं या नहीं.”

बता दें कि हथियारों से लैश खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporter) ने गुरुवार (23 फरवरी 2023) को अमृतसर स्थित अजनाला थाने पर हमला कर दिया. हमलावर अमृतपाल सिंह के खिलाफ FIR और उसके करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ फेसबुक पोस्ट के लिए युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप है. इसके अलावा अमृतपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जैसा हश्र करने की धमकी दी है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.