खालिस्तानियों के आगे पंजाब पुलिस ने घुटने टेक दिए. सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे. लेकिन यह सच है. जिन खालिस्तानीयों के समर्थन से पंजाब सरकार बनी, उन्हीं खालिस्तानीयों के आगे प्रशासन ने सरेंडर कर दिया. जी हां यह सच है. खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह की धमकियों के आगे पंजाब पुलिस ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया.
अमृतसर के अजनाला थाने पर एक ओर जहां खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया, वहीँ मीडिया के सामने आए अमृतपाल सिंह ने प्रशासन को 1 घंटे में एफआईआर वापस लेने की धमकी दी. उसके बाद किडनैपिंग और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार लवप्रीत तूफान को छोड़ने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया.
पत्रकारों से बात करते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस वालों के घायल होने संबंधी खबरें झूठी हैं. जिन पुलिसवालों को चोटें आई, वे खुद गिर गए थे. अमृतपाल सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर तूफान सिंह की रिहाई हो जानी चाहिए, क्योंकि हमारे इंतजार करने के लिए 24 घंटे बहुत ज्यादा है. हम इतना इंतजार नहीं कर सकते. इसके बाद उसने गृह मंत्री अमित शाह को दी गई धमकी को भी दोहराया.
#WATCH |Amritsar | ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh says, “…FIR registered only with a political motive. If they don’t cancel the case in 1hr, Admin will be responsible for whatever happens next…They think we can’t do anything, so this show of strength was necessary…” pic.twitter.com/Cl5Tz5b9wS
— ANI (@ANI) February 23, 2023
Also Read:
Pakistan की फरेबी हरकत आई सामने, Turkey ने जो मदद पिछले साल Pak को भेजी, वही सामग्री Turkey को लौटाई
अमृतपाल सिंह की धमकियों के बाद पंजाब पुलिस का बयान आया. अमृतसर के एसएसपी और पुलिस कमिश्नर खालिस्तानीयों के घुटने टेक दिए. दोनों ने एक सुर में कहा कि उन्हें जो सबूत दिए गए हैं, उससे साबित होता है कि लवप्रीत तूफान बेकसूर है. उसे जल्दी ही रिहा कर दिया जाएगा. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. कानून अपना काम करेगी.
As per the evidence presented before us, Lovepreet Toofan will be discharged. SIT constituted to investigate the case: SSP Amritsar pic.twitter.com/pNtTzSumt4
— ANI (@ANI) February 23, 2023
वहीँ शिरोमणि अकाली दल के लोग भी अमृतपाल के समर्थन में उतर आए हैं. नेता हरपाल सिंह ने कहा कि अमृतपाल और तूफान सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था. प्रशासन ने अपनी गलती मान ली है. तूफान सिंह को कल रिहा कर दिया जाएगा.
We came to talk to Admin that FIR has been registered against Lovepreet Toofan. It also included Amritpal Singh’s name. No false case should’ve been registered. Admin accepted Lovepreet wasn’t involved,so they’ll release him tomorrow&cancel FIR: Harpal Singh Blair, SAD (Amritsar) pic.twitter.com/lAtbPdO2hH
— ANI (@ANI) February 23, 2023
अमृतपाल ने कहा, “अमित शाह ने कहा था कि खालिस्तान आंदोलन को नहीं बढ़ने देंगे. मैंने कहा था कि इंदिरा गाँधी ने भी ऐसा ही किया था. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको परिणाम भुगतने होंगे. अगर गृह मंत्री ‘हिंदू राष्ट्र’ की माँग करने वालों से यही कहते हैं, तो मैं देखूँगा कि वह गृहमंत्री बने रहते हैं या नहीं.”
Amritsar | False news being circulated that police personnel was injured. The truth is that he was injured after he took a fall. In fact,10-12 of our people were hurt.Within 24hrs,Tufan Singh should be released.We won’t even wait for 24 hrs:Amritpal Singh, chief ‘Waris Punjab De’ pic.twitter.com/qbkHwPy8kS
— ANI (@ANI) February 23, 2023
बता दें कि हथियारों से लैश खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporter) ने गुरुवार (23 फरवरी 2023) को अमृतसर स्थित अजनाला थाने पर हमला कर दिया. हमलावर अमृतपाल सिंह के खिलाफ FIR और उसके करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ फेसबुक पोस्ट के लिए युवक को अगवा कर मारपीट का आरोप है. इसके अलावा अमृतपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जैसा हश्र करने की धमकी दी है.