President In Kashi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupdi Murmu) सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी आ रही हैं. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (वाराणसी एयरपोर्ट) पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनका स्वागत करेंगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की संभावना है. राष्ट्रपति वाराणसी में लगभग चार घंटे रहेंगी. इस दौरान वे श्री काशी विश्वनाथ धाम व काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में दर्शन – पूजन करेंगी. दशाश्वमेध घाट पर होने वाली सायं आरती दिखेंगी.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किए गए है.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज काशी में प्रथम आगमन है. वे दोपहर लगभग तीन बजे बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंचेंगी. यहां से सड़क मार्ग से सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगी. इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगी. बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगी. इसके बाद कार से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगी. वहां से शाम लगभग सात बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.


राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है. एक दिन पहले रविवार को ही फ्लीट रिहर्सल किया गया. वहीं अधिकारियों की टीम ने विश्वनाथ धाम, काल भैरव मंदिर व दशाश्वमेध घाट आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजाम देखे. राष्ट्रपति के शहर में होने के चलते विभिन्न मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की पैनी नजर रहेगी. राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर गंगा में नौका संचालन पर भी रोक रहेगी. सुबह से लेकर गंगा आरती होने तक नौका संचालन प्रतिबंधित रहेगा.