देश की प्रथम महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रही हैं. इसको लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. पुलिस अधिकारीयों की टीम राष्ट्रपति (President) के काफिले में आने वाले हर मार्ग पर अपनी पैनी नज़र बनाए हुए है.




श्री काशी विश्वनाथ धाम में उनके स्वागत हेतु रेड कारपेट बिछाया गया है. वहीँ गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर भी साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.


देखें विडियो-
वह कालभैरव मंदिर और विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी. इसके मद्देनजर दशाश्वमेध घाट को फूल-मालाओं से सजाया जा रहा है.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के आगमन पर मां गंगा की आरती में देव दीपावली जैसा होगा नजारा. नौ अर्चक मां गंगा की भव्य आरती करेंगे. इस दौरान 21 देव कन्याएं भी मौजूद रहेंगी.