Prayagraj Shootout: मिट्टी में मिल गया अरबाज, उमेश हत्याकांड में अतीक के बेटे की चला रहा था गाड़ी

by Admin
0 comment

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Prayagraj Shootout) में नया अपडेट सामने आया है। यूपी के प्रयागराज पुलिस ने इस केस में सोमवार को एक बदमाश अरबाज को ढेर कर दिया है। अरबाज धूमनगंज में उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या में शामिल था। पुलिस का दावा है कि शूटरों ने जिस गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था।


चकिया क्षेत्र में हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंच गई। सोमवार की दोपहर पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस को घेराबंदी करता देख अरबाज ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अरबाज को ढेर कर दिया। अरबाज के साथ हुई इस मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है।

सीसीटीवी से हुई पहचान

बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में भी आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने हमला भी किया था। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी थी। हमलावर के बारे में क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है। नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने भी उसे गोली मारी। उसके सीने और पैर में गोली लगी है। धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।

बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड में अहम गवाह थे और यही उनकी हत्या की वजह भी बताई जा रही है। उमेश पाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में भी कार्य करते थे। बाहुबली अतीक अहमद से अदावत के बाद उनको पुलिस की ओर से दो सरकारी गनर भी मिले हुए थे। इस हादसे में एक गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई, जबकि दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और एसआरएन अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.