यूपी चुनाव 2022: चंदौली के सैयदराजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह हैं करोड़पति, करोड़ों के शेयर समेत लाखों की प्रॉपर्टी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चंदौली में नामांकन चल रहा है. ऐसे में सैयदराजा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुशील सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन कराया. सुशील सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिसके अनुसार, सुशील सिंह करोड़पति हैं, तो पत्नी किरन के पास अकूत संपत्ति है. सुशील के पास लाखों रुपये नकदी, करोड़ों के शेयर, प्लाट, स्कार्पियो, फार्च्यूनर समेत कई लग्जरी गाडियां हैं.

शपथपत्र में उन्होंने बताया है कि वर्ष 2019 में आजमगढ़ जनपद के सीताराम सिंह रामानंद सिंह स्मारक महाविद्यालय से स्नातक किया है. जबकि वह 2007, 2012 और 2017 में विधायक निर्वाचित हो चुके हैं. उनके पास 8.30 लाख रुपये नकदी है. वहीं बैंकों में 5.24 लाख जमा हैं.
ये भी पढ़ें: शहीदों और क्रांतिकारियों की धरती है चंदौली की सैयदराजा विधानसभा सीट, एक बार फिर टकराएंगे दो क्षत्रिय नेता
इसके अलावा, विभिन्न कंपनियों में नौ लाख रुपए के शेयर हैं. साथ ही उनके पास पांच लाख रुपये का इंश्योरेंस है. उनके पास 55.26 लाख रुपये की लग्जरी स्कार्पियो व फार्च्यूनर है. 4.50 लाख के गहने, एक लाख की घड़ी व 1.50 लाख की मोबाइल है. एक एलबीबीएस गन व पिस्टल है. स्वयं व परिवार की कुल मिलाकर 23.27 लाख की गाजियाबाद में प्रापर्टी व निवेश है.
वहीं सुशील के पास लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन व अन्य संपत्ति है. उनकी पत्नी किरन सिंह के पास भी करोड़ों की संपत्ति है. 1.88 लाख रुपये नकदी है. वहीं 4.99 लाख रुपये बैंकों व अन्य समितियों में जमा हैं.
इसके अलावा 2.20 करोड़ रुपये के शेयर व कंपनियों के बांड हैं. 7.13 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी व बांड हैं. उनके पास 71 लाख रुपये की दो लग्जरी फार्च्यूनर गाड़ियां हैं. 15 हजार की लाइसेंसी बंदूक व 50 हजार की लाइसेंसी राइफल है. वाराणसी के कपसेटी व अन्य स्थानों पर लगभग 30 लाख की जमीन है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर 1.34 करोड़ की जमीन व प्लाट है.
Pingback: यूपी चुनाव 2022: पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र अरविंद राजभर ने किया नामंकन, असलहे के हैं शौकीन, शिवपु