UP Election 2022: पांचवे चरण के चुनाव में 21 % दागी और 36 % उम्मीदवार हैं करोड़पति

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गरम है. ऐसे में विधानसभा चुनाव 2022 में धनबल और बाहुबल का दबदबा कायम है. पांचवें चरण के चुनाव में भी 27 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं, जिनमें 21 प्रतिशत के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चौथे चरण में भी 27 प्रतिशत दागी उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या भी सबसे अधिक है. 36 प्रतिशत करोड़पति प्रत्याशी प्रमुख दलों से चुनाव लड़ रहे हैं. 61 में से 39 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां तीन या अधिक दागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुल प्रत्याशियों में 90 महिला उम्मीदवार भी हैं.
सपा के 59 में से 42 (71 %), भाजपा के 52 में से 25 (48%), बसपा के 61 में से 23 (38%), कांग्रेस के 61 में से 23 (38%) व आप के 52 में से 10 (19%) के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.