“माल वही है लेकिन लिफाफा नया है” सीएम योगी ने नाम लिए बिना अखिलेश यादव पर साधा निशाना
चुनावों के नजदीक आते ही जहां एक ओर नेताओं के बोल बचन नजर आ रहे हैं. वहीँ, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से अपने पुराने तेवर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा और जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुज्जफरनगर दंगों को याद करते हुए कहा कि जब 2013 में दंगा हुआ था, तब लखनऊ वाला लड़का सत्ता में था और हत्याएं करा रहा था. तब दिल्ली वाला लड़का कहता था कि दंगाइयों के खिलाफ ज्यादा कारवाई नहीं होनी चाहिए. ये लोग नए कवर के साथ फिर से आ गए हैं, माल वही है लेकिन लिफाफा नया है.
‘कयामत’ के दिन तक भी तुम्हारे ये सपने साकार नहीं होंगे… pic.twitter.com/Jqe4ffEEut
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2022
बता दें कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में धौलाना के योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता समर में धौलाना के क्रांतिकारियों ने जो बलिदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार की सोच परिवारवादी और कार्य दंगावादी था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर आपको यह फर्क स्पष्ट देखने को मिलता होगा.
सीएम ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी प्रदेश में आ रही है. यह दंगा कराने की साजिश के लिए आ रही है. पिछले पांच साल से अपने बिलों में घुसे दंगाई अब बाहर आकर गर्मी दिखा रहे हैं, इनकी गर्मी 10 मार्च को पूरी तरह निकल जाएगी.
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में धौलाना के योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता समर में धौलाना के क्रांतिकारियों ने जो बलिदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार की सोच परिवारवादी और कार्य दंगावादी था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर आपको यह फर्क स्पष्ट देखने को मिलता होगा.
सीएम ने आगे कहा कि 2017 से पहले कोई सुरक्षित नहीं था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, अराजक मंजर था. विकास की योजनाएं ठप पड़ी थीं. गरीबों को शासन की योजनाएं नहीं मिल पाती थीं. विकास का पैसा इत्र वाले के घर में दीवारों के पीछे कैद हो जाता था. मुजफ्फरनगर के दंगे, सहारनपुर का दंगा, बरेली मुरादाबाद रामपुर और यहां तक कि लखनऊ में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे भी दंगे हुआ करते थे. लेकिन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी. सपा सरकार इस संवेदना दंगाइयों के साथ थी, दंगा पीड़ितों के साथ नहीं.
बेटियों की सुरक्षा की तरफ टेढ़ी नजरों से देखोगे न, तो… pic.twitter.com/ze2KVLmsal
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2022
सीएम ने मुजफ्फरनगर के गौरव और सचिन की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि सपा के संरक्षण में पलने वाले गुंडों ने सचिन और गौरव की निर्मम हत्या की थी. उन्होंने कहा इन लोगों ने वैक्सीन एवं खाद्यान्न के मामले में गरीबों को गुमराह करने का प्रयास किया. आज 26 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने वाला प्रदेश देश में पहले नंबर पर है.
…जनता-जनार्दन अगर संकट में है तो मैं मुख्यमंत्री आवास में चुपचाप नहीं बैठ सकता हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2022
संकट में उनके साथ खड़ा रहूंगा। pic.twitter.com/h9a8a6JgyD
सीएम ने कहा कि हर समस्या का समाधान जो दे वही सरकार है. जो अपने समय में बिजली नहीं दे सके, अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने धौलाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की.
वहीं अलीगढ़ के अतरौली में गृह मंत्री अखिलेश बाबू टीके का विरोध करते थे कि ये भाजपा का टीका है हम नहीं लगवाएंगे, उन्होंने देश और UP की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन बाद में खुद भी टीका लगवा लिया. अगर लोग उनकी बात मानकर टीका नहीं लगवाते तो क्या कोरोना की तीसरी लहर में बच पाते?
भारत की 135 करोड़ जनता के लिए ‘रामबाण’ साबित हुई है ‘मोदी वैक्सीन’… pic.twitter.com/6gIVcLACq9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2022
अलीगढ़ के अतरौली में गृह मंत्री अमित शाह अलीगढ़ के ताले की फैक्ट्री में बुआ-भतीजा की सरकार ने ताला लगा दिया था. भाजपा सरकार के एक जिला-एक उत्पाद के तहत यहां के ताला उद्योग को बढ़ावा दिया गया. अब ताला बनाने की सैकड़ों फैक्ट्री यहां फिर से शुरू हो गई हैं.