चुनाव आयोग आज करेगा विधानसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान
नई दिल्ली.केंद्रीय चुनाव आयोग आज पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल आने वाले मार्च के महीने में खत्म हो रहा है. पहले माना जा रहा था कि कोरोना वायरस की वजह से पाचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे. पांचों राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.