यूपी में का बा… गाने वाली नेहा सिंह राठौर को पुलिस की नोटिस, माहौल बिगाड़ने का आरोप, पुलिस ने पूछे 7 सवाल

by Admin
0 comment

यूपी में का बा… गाकर सुर्ख़ियों में आई नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी किया है. नेहा सिंह अक्सर सरकार और उसकी नीतियों पर तंज कसती हैं. इस बार भी वे कानपुर में हुई घटना, जिसमें मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी,पर गाने के जरिये तंज कसा है. उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है.

नेहा को मंगलवार को उनके दिल्ली के पते पर पुलिस ने यह नोटिस थमाया. इस नोटिस में नेहा से 3 दिन के भीतर 7 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि नेहा के गाए गाने से समाज का माहौल बिगड़ रहा है.

अकबरपुर थाना के सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि अकबरपुर थाने में मौखिक और लिखित दोनों शिकायत मिली है. जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक विडियो नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) नाम की एक महिला ने अपलोड किया है. इससे समाज में वैमन्यस्ता और भेदभाव की स्थिति पैदा हुई है. इस पर संज्ञान लेते हुए अकबरपुर थाना प्रभारी ने नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस भेजा है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

कानूनी तरीके से जवाब देंगी नेहा

मीडिया ने नेहा से इस नोटिस पर प्रतिक्रिया पूछी. उन्होंने कहा, “वे कानूनी सलाह लेकर ही इन सवालों के जवाब देंगी. पुलिस की तरफ से पूछे गए सातों सवाल काफी ट्रिकी हैं. उनका जवाब हां या ना में देना मुश्किल है. इस वजह से लीगल प्रोसेस फॉलो करके ही जवाब देंगी.”

दरअसल, कानौर देहात जिले के मडौली गांव में बीते 13 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. प्रशासन की इस लापरवाही पर शासन पर सवाल उठने लगे. इसी घटना के बाद ही नेहा ने ‘यूपी में का बा सीजन-2’ शीर्षक से एक गीत गाया.1 मिनट 9 सेकंड के इस गीत में उन्होंने सरकार की बुलडोजर नीति को कटघरे में खड़ा किया. बता दें कि नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) का ये पहला गीत नहीं है. इससे पहले भी नेहा इस तरह के कई गीत गाकर फेमस हुई हैं.

Advertisement

अकबरपुर थाना प्रभारी की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में पुलिस ने लिखा है- डिजिटल पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है. जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं… ‘यूपी में का बा’ उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में स्थिति स्पष्ट करें.

•             क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.

•             यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.

•             क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.

•             वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.

•             यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं. आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.

•             यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.