- बचपन से था देशसेवा का मन
PDDU Nagar: कहते हैं कि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो इंसान आसमान की बुलंदियों तक भी पहुंच सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया चंदौली जनपद के पीडीडीयू नगर (PDDU Nagar) की रहने वाली स्वर्णकार समाज (Swarnkar Samaj) की बेटी सपना वर्मा ने।
सपना को बचपन से ही देशभक्ति का ऐसा जज्बा मन में जगा कि सरकारी टीचर रहते हुए उन्होंने यूपी पुलिस की तैयारी की और इसमें सफल हुईं। सपना वर्तमान में बिहार के देवहलिया में टीचर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड की ओर से आयोजित उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 में उत्तीर्ण हुईं। इस दौरान उन्हें रविवार को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सरकार एवं पुलिस प्रशासन के ओर ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया।


एजुकेशन
सपना की प्रारंभिक शिक्षा गाजीपुर जिले के जमनिया से हुई है। इसके बाद उन्होंने बीएचयू (BHU) से 2022 में इंग्लिश से M.A किया, साथ ही उन्होंने इससे पहले बीएचयू से ही दर्शन शास्त्र से M.A की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2019 में B.Ed की डिग्री भी हासिल की है। बिहार में सरकारी टीचर की नौकरी लग जाने के कारण उन्हें अपना PHD का एनरोलमेंट छोड़ना पड़ा।


फैमिली का फुल सपोर्ट
द फ्रंट फेस इंडिया से बातचीत में सपना ने बताया कि उन्हें अपने कैरियर में फैमिली का काफी सपोर्ट मिला। भाइयों ने जीवन के हर मोड़ पर उनका साथ दिया। तीन भाईयों और चार बहनों में छोटी सपना का मन बचपन से ही देश सेवा में लगा रहता था। पिता राम लाल वर्मा की ज्वेलरी की शॉप है। परिवार के प्यार, दुलार और अच्छे गाइडेंस के कारण उन्हें बिहार में टीचर के पद पर नौकरी मिली। लेकिन इसके बाद भी उनका संघर्ष समाप्त नहीं हुआ। मन में देश सेवा की भावना बचपन से जगी थी।


गाजीपुर में पहली पोस्टिंग
टीचर के पद पर सेवा देते हुए उनके मन में देश सेवा के भावना जगी रही। जिसके बाद सन् 2021 में उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जारी वैकेंसी के लिए एग्जाम दिया और इसमें सफल हुईं। रविवार को उन्हें शासन एवं प्रशासन के ओर से नियुक्ति पत्र दिया गया। बता दें कि सपना को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति मिली है।


जल्द शुरू होगी यूपी पुलिस की ट्रेनिंग
सपना ने बताया कि उनका मन हमेशा से देश सेवा में लगा रहता था। 2018 उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी कांस्टेबल की वैकंसी में भी उन्होंने एग्जाम दिया था। जिसमें उनका मेरिट लिस्ट में नाम भी नहीं आया, लेकिन वो कहते हैं न कि जब मन में कुछ बड़ा करने का जज्बा हो, तो अंतरात्मा फिर उसी में लग जाती है। उन्होंने कांस्टेबल भर्ती छोड़ दी। सपना वर्तमान में बिहार में टीचर के पद पर कार्यरत हैं। जल्दी ही वे यूपी पुलिस की ट्रेनिंग के लिए मुरादाबाद जाएंगी।
संघर्ष को पीछे छोड़ लोगों के चेहरे पर ख़ुशी बिखेरती हैं चंदौली की ‘सारिका’
वादे… कुछ पूरे, कुछ अधूरे… जानिए, किस हाल में है शहीद अवधेश यादव का परिवार
स्वर्णकार समाज में ख़ुशी
सपना के यूपी पुलिस में मेरिट लिस्ट में नाम आ जाने के बाद से स्वर्णकार समाज के लोगों में अत्यंत हर्ष है. सोशल मीडिया पर सुनारों के प्रोफाइल्स सपना के नाम से पोस्ट से भरे पड़े हैं. सभी अपने समाज की बेटी पर गर्व कर रहे हैं साथ ही उन्हें बधाई दे रहे हैं. चंदौली के पीडीडीयू नगर के रहने वाले त्रिभुवन वर्मा ‘मोनू’ ने कहा कि हमें स्वर्णकार समाज की बेटी सपना पर गर्व है. हम उन्हें बधाई देते हैं. साथ ही हम अन्य स्वर्णकार भाईयों से निवेदन करते हैं कि वे भी अपने बेटे व बेटियों को पढ़ाकर ऐसे ही ऊँचे मुकाम पर ले जाएं, जिससे अपना समाज ऊँचाई की बुलंदियों को छू सके. इस दौरान सपना के घर के लोग ख़ुशी से फुले नहीं समा रहे हैं.