कंगाल होने के कगार पर खड़े पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने करीबी मुस्लिम मित्र तुर्किये (Turkey) को धोखा दिया है. हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने तुर्किये के भूकंप पीड़ितों को कुछ राहत सामग्री भेजी थी. इसमें मजे की बता यह रही कि ये वही राहत सामग्री थी, जो तुर्किये ने बीते वर्ष पाकिस्तान को भेजी थी.
पाकिस्तान की इस फरेबी हरकत का खुलासा तुर्किये की राजधानी अंकारा में रह रहे एक पाकिस्तानी स्टूडेंट ने एक विडियो जारी कर किया. पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट जाहरा बलोच ने सोशल मीडिया पर यह विडियो शेयर करके किया.
तुर्किये और सिरिया में बीते 6 फरवरी को 7.6 तीव्रता का काफी भयानक भूकंप आया था. इस भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी. भूकंप इतना भयानक था कि दोनों देशों को मिलाकर अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. तुर्किये में अभी तक मौतों का आंकड़ा 42 हजार के पार हो चुका है. तुर्किये के इस बदतर हालात के समय में भारत समेत कई देशों ने मदद की थी.
Also Read This: ‘अल्लाह शब्द मां दुर्गा के आह्वान के लिए प्रयोग होता है’ बोले शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती – ‘हम सभी के पूर्वज सनातनी’
वैसे तुर्किये कश्मीर समेत कई मुद्दों पर हमेशा पाकिस्तान का साथ देता रहा है. लिहाजा, पाकिस्तान ने भी अपने दोस्त के लिए मदद भेजी. अब इसी पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने तुर्किये को मदद के नाम पर वही बची-खुची राहत सामग्री भेज दी, जो पिछले साल तैयब एर्दोगन सरकार ने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को भेजी थी.
इस बाढ़ से करीब 3 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे. करीब 2 हजार लोगों की मौत हुई थी. दुनिया के कई देशों और संगठनों ने पाकिस्तान की मदद की थी.