PAK against Kashmir: इस्लामी चरमपंथ भारत समेत कई अन्य देशों के लिए भी खतरा बन रहा है. कश्मीर मुद्दे पर ब्रिटेन के मुस्लिमों की कट्टरपंथ वाली सोच और खालिस्तानी समर्थक भी चिंता की विषय बन रहे हैं. इस बात का खुलासा आतंकवाद रोधी योजना की रिव्यु रिपोर्ट में किया गया है. अब इस योजना में सुधार की सिफारिश भी की गई है.
ब्रिटिश गवर्नमेंट की इस आतंकवाद विरोधी योजना का नाम ‘प्रिवेंट स्ट्रेटेजी’ है. इसके रिव्यू में चेतावनी दी गई है कि कश्मीर पर पाकिस्तान की बयानबाजी ब्रिटेन के मुस्लिम समुदाय पर गलत असर डाल रही है. ये उनमें भारत विरोधी भावना को भड़काने का काम कर रही है. इतना ही नहीं इसमें कहा गया कि खालिस्तान समर्थक ग्रुप भी भारत विरोधी झूठ फैला रहे हैं.


ब्रिटेन के आतंकवादियों ने कश्मीर में फैलाई थी हिंसा
रिव्यू करने वाले पब्लिक अपॉइंटमेंट्स के कमिश्नर विलियम शॉक्रॉस ने कहा- ब्रिटेन में पकड़े गए कुछ आतंकवादी ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले कश्मीर में हिंसा फैलाई थी और फिर बाद में अल-कायदा में शामिल हो गए. साथ ही पाकिस्तानी मौलवी भी कश्मीर को लेकर UK के मुस्लिमों के मन में हिंसा की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं.
Also Read: Turkey Earthquake: मौतों की संख्या 21 हजार के पार, भारतीय NDRF ने एक 6 वर्षीय बच्ची को बचाया
उन्होंने कहा- ब्रिटेन में सक्रिय खालिस्तान समर्थक ग्रुप भी भारत विरोधी झूठ फैला रहे हैं. वो अफवाह फैला रहे हैं कि ब्रिटिश सरकार भारत के साथ मिलकर सिखों के खिलाफ काम कर रही है.
आतंकी गतिविधियां इस्लामी चरपमंथों ने ही अंजाम दी
रिव्यू में पाया गया है कि इस्लामी चरमपंथ से ब्रिटेन में आंतकवाद फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है. पिछले कुछ समय में देश में जो भी आतंकवादी गतिविधियां हुई हैं या इंटेलिजेंस यूनिट ने जिन साजिशों को नाकाम किया, वो ज्यादातर इस्लामी चरपमंथों ने ही अंजाम दी थीं.