बॉयफ्रेंड के रिश्तेदारों को भेजीं अश्लील तस्वीरें, फेक आईडी बनाकर गर्लफ्रेंड ने लिया बदला, गिरफ्तार

by Abhishek Seth
0 comment

राजधानी नई दिल्ली में साइबर क्राइम से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने केवल अपने बॉयफ्रेंड से बदला लेने की भावना से उसका फेक इन्स्टाग्राम प्रोफाइल बनाया और उसपर सन्देश और तस्वीरें भेजीं. दिल्ली पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल एक नकली इन्स्टाग्राम प्रोफाइल द्वारा व्यक्ति की बहन और रिश्तेदारों को अश्लील तस्वीरें व मेसेजेज़ भेजी जा रहीं थीं। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि यह एक लड़की का काम है। दिल्ली पुलिस ने 19 वर्षीय लड़की को फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर अश्लील संदेश और फोटो भेजने के अपराध में गिरफ्तार किया है।

लड़की से पूछताछ में पता चला कि वह शिकायतकर्ता के भाई से बदला लेना चाहती थी इसलिए उसने बदले की भावना से ये सब किया। जिस मोबाइल व सिम कार्ड के माध्यम से लड़की अश्लील मेसेज और फ़ोटोज़ पीड़ित को भेज रही थी उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.