शिक्षितों का गढ़ कहे जाने वाले केरल से एक जघन्य अपराध की खबर आ रही है। जहां दो लडकों ने अपनी ही दोस्त को शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया।
मामला केरल के कोझिकोड का है, जहां नर्सिंग स्टूडेंट को उसके ही दो दोस्तों ने पहले उसे पाने घर पर मिलने बुलाया। फिर उसे जबरन शराब पिलाकर उसके साथ रेप किया। घटना के बारे में कॉलेज प्रशासन को भनक तब लगी, जब उन्होंने उसे गुमसुम देखा। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने लड़की से पूछताछ की, जहां उसने अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया। लड़की के पेरेंट्स को सूचना के बाद उन्होंने कोझिकाबा के कसाबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।


लड़की एर्नाकुलम जिले से है। अपने दोस्तों के बुलाने पर वह कोझिकोड में उनके घर गई थी, जहां दोनों ने पहले ही काफी ज्यादा शराब पी थी। उन्होंने लड़की को जबरन शराब पिलाई और जब बेहोश हो गई, तो उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद दोनों लड़के लड़की को अपने घर में ही छोड़कर फरार हो गए। लड़की जब सुबह होश में आई तो उसने अपनी दोस्त को कॉल करके घटना के बारे में बताया, जिसने उसकी वहां से निकलने में मदद की।
एक आरोपी कोझिकोड से है, जबकि दूसरा एर्नाकुलम में स्टूडेंट है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों की CCTV फुटेज भी बरामद कर ली है। पुलिस का कहना है कि वह जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लेगी।