वाराणसी (Varanasi) शहर को आए दिन किसी न किसी परियोजना की सौगात मिल रही है. बीते दिनों जहां वाराणसी को 50 ई-बसों की सौगात मिली. वहीँ, इसके बाद अब शहर में 50 और नई ई-बसों को चलाए जाने पर बात चल रही है. जिसके बाद वाराणसी (Varanasi) में ई-बसों की कुल संख्या 100 हो जाएगी.
ई-बसों को रेलवे स्टेशन से चलाए जाने पर बात चल रही है. इसके लिए परिवहन निगम ने रेलवे से सहमति भी ले ली है. बताया जा रहा है कि यह सेवा एक सप्ताह में शुरू की जा सकती है. जिसके लिए कवायद चल रही है. ये सभी बसें शहर से 25 किमी की परिधि में चलाई जाएंगी.
रेलवे से मिल चुकी है सहमति
परिवहन निगम के अधिकारी ई-बसों को एअरपोर्ट के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों से चलाने की तैयारी में लगे हुए हैं. वैसे एअरपोर्ट प्रशासन से इन बसों को चलाने की अनुमति पहले ही मिल गई लेकिन रेलवे ने इसपर सहमति नहीं बनाई थी. हालांकि अब शिवपुर रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, सारनाथ और बनारस रेलवे स्टेशन से ई-बसों को चलाने की सहमति मिल गई है.
Also Read This: काशी को मिलेगी ‘Vande Metro’ की सौगात, कई शहरों का सफर होगा आसान
एक सप्ताह के भीतर शुरू होंगी सेवाएं
कैंट रेलवे स्टेशन से अभी इन बसों को चलाने की सहमति नहीं बन पाई है. इसके लिए अधिकारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. जिन रेलवे स्टेशनों से सहमति बनी है, उस रूट की बसों को वहां से चलाया जाएगा. परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि रेलवे से सहमति मिल गई है. एक सप्ताह के भीतर रेलवे स्टेशनों से सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.


जर्जर बसों का रुका संचालन
देखा जाय तो वाराणसी (Varanasi) में 15 वर्ष पुरानी हो चुकी रोडवेज की चार बसें बदहाल अवस्था को प्राप्त हो चुकी हैं. इन बसों का संचालन भी मुख्यालय के आदेशानुसार, बंद करा दिया गया है. परिवहन निगम वाराणसी (Varanasi) परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि तीन बसों का संचालन पहले ही बंद था. जबी एक बस लखनऊ रूट पर चलाई जा रही थी. जिसे मुख्यालय से आदेश मिलते ही बंद कर दिया गया है.
Also Read This: राजघाट से मैदागिन के रास्ते कैंट तक बनेगी फोर लेन सड़क, 1850 करोड़ होंगे खर्च
जी-20 से पहले दुरुस्त होंगी सभी बसें
वहीँ G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भी तैयारियां तेज हो चली हैं. इसके मद्देनजर परिवहन निगम अपनी सभी बसों को मजबूत करने में लगा है. जिसकी निगरानी उच्चाधिकारी कर रहे हैं.
नई ई-बसों को चलाने के साथ ही वाराणसी (Varanasi) परिक्षेत्र में चलने वाली 504 बसों को दुरुस्त करने की योजना पर भी काम चल रहा है. एसी बसों में चार्जिंग पॉइंट व परदे बदले जा रहे हैं. अधिकारियों ने सभी बसों को पेंट कराने का आदेश दिया है. बस के अंदर सीटों व फर्श को भी ठीक करने को कहा गया है. इसके लिए सेवा प्रबंधक को जिम्मेदारी सौंपी गई है.