संबलपुरी सिल्क साड़ी को अपनी शान समझती हैं निर्मला सीतारमण, कभी इंदिरा गांधी की थी पसंद

by Admin
0 comment

मोदी सरकार 2.0 के इस आखिरी बजट में वित्त मंत्री के लाल रंग की सारी की खूब चर्चा है. लाल रंग, जो कि ऊर्जा, साहस, शक्ति और जीत का सिंबल भी माना जाता है. वित्तमंत्री लाल रंग के टैब के साथ संबलपुरी सिल्क की लाल साड़ी में नजर आईं. उनकी इस साड़ी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इस साड़ी को टेम्पल साड़ी भी कहा जाता है.

वित्तमंत्री ने लाल रंग की जो साड़ी पहनी है. इसे संबलपुरी सिल्क साड़ी कहा जाता है, जो कि उड़ीसा में बनाई जाती है. इसे हाथ से बुना जाता है और इसे बुनने में काफी मेहनत लगता है. इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. आइए जानते हैं इसकी खासियत-

आत्मविश्वास से परिपूर्ण

लाल रंग कई तरह की सकारात्मक ऊर्जाओं का प्रतीक है. बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री ने जिस लाल रंग की संबलपुरी सिल्क साड़ी का चयन किया है. उसमें वे आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आ रही थीं. लाल रंग की सिल्क साड़ी में उनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

लखटकिया साड़ी

इस साड़ी को लखटकिया साड़ी भी कहा जाता है. इसके पीछे का कारण यह भी माना जाता है कि इसकी कीमत लाखों में होती है. इसे बनाते समय इसके धागे को रंगने के बाद ही बुना जाता है. जिसमें काफी मेहनत लगता है. बुनने के बाद इसे चमकदार बनाने के लिए काफी काम होता है.

इन साड़ियों को बनाने में महीनों लगते हैं

महीनों लगते हैं बनाने में

इन साड़ीयों को बुनने में महीनों लगते हैं. जो कि इनकी कीमत बढ़ाने के लिए पर्याप्त है. इन साड़ीयों में पक्षियों, रुद्राक्ष के मोतियों, जानवरों और मंदिरों के डिजाईन बनाए जाते हैं. महिलाएं इसे किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं.

इंदिरा गांधी की भी पसंद

कहा जाता है कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी ये साड़ीयां काफी पसंद थी. उनके बाद अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को इस तरह साड़ीयों में देखा जा रहा है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.