8 राज्यों में 70 जगहों पर NIA की छापेमारी, पाकिस्तान से मिले कनेक्शन, कई हथियार बरामद

by Admin
0 comment
NIA-raid in 8 states

देश के 8 राज्यों में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) के ओर से मंगलवार को 72 जगह छापेमारी की गई है. गैगस्टर लॉरेन्स और उसके करीबियों के ठिकानों पर रेड हुई है. NIA राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ छापेमारी कर कार्यवाही कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, NIA को सूचना मिली थी कि बिश्नोई और बवाना गैंग को पाकिस्तान से फंडिंग की जा रही है. जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में किया जाता है. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने भी हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी. NIA को रेड के दौरान कई जगह हथियार भी मिले हैं.

राजस्थान में लॉरेंस और नीरज बवाना से जुड़े नेटवर्क को लेकर NIA का ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि NIA को इनके पास तस्करी के विदेशी हथियार मिलने का इनपुट है. NIA जोधपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित बीकानेर- श्रीगंगानगर सहित बॉर्डर के कुछ इलाकों में कार्रवाई कर रही है.

NIA ने कनाडा में बैठकर पंजाब में आतंक फैला रहे लखबीर लंडा के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के करीबियों के ठिकानों पर दबिश दी है. कुछ दिन पहले ही लखबीर लंडा को NIA ने आतंकी घोषित किया है और लगातार उसके करीबियों पर नजर रखी जा रही थी. उन्हीं के ठिकानों पर NIA ने रेड की है.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.