लापरवाही: जानलेवा हमले के 15 दिन बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, पीड़ित ने IG से लगाई गुहार

by Abhishek Seth
0 comment
  • पीड़ित ने IG वाराणसी से ट्वीट के माध्यम से लगाई गुहार
  • पड़ाव व्यापार मण्डल महामंत्री समेत 4 लोगों पर हुआ था जानलेवा हमला

चंदौली. व्यापारियों पर हो रहे हमलों से व्यापारी अत्यंत भय में हैं. वहीँ बीते 27 जनवरी को पड़ाव के मढिया गांव में पड़ाव व्यापार मंडल महामंत्री पर हुए जानलेवा हमले में अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है. जिस बाबत पीड़ित ने IG वाराणसी से गुहार लगाई है. इस मामले में मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

पीड़ित बृजमणि मिश्रा का कहना है कि घटना के 15 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है. हमारे परिजन भय में जी रहे हैं. घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया था. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. पुलिस केवल अज्ञात के नाम पर मुकदमा दर्ज कर लापरवाही कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी की शाम व्यापार मंडल महामंत्री बृजमणि मिश्रा अपनी दुकान में बैठे हुए थे. वहीं उनके छोटे भाई सूर्यमणि मिश्र भी अपने मेडिकल स्टोर पर दवा दे रहे थे. तभी दुकान के बाहर कुछ लोग शराब पी रहे थे. जिसका सूर्यमणि ने विरोध किया. इससे नाराज होकर शराबियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दुर्घटना में व्यापार मंडल के महामंत्री बृजमणि मिश्र (45 वर्ष), उनके बेटा निखिल मिश्रा, सूर्यमणि मिश्रा एवं बीच बचाव करने वाले पिंटू घायल हो गए. मौका पाकर शराबी वहां से भाग निकले. स्थानीय राहगीरों ने दखलअंदाजी कर पीड़ितों को बचाया.

Also Read:

बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गोली, नाराज व्यापारियों ने किया चक्का जाम

शराब पीने से मना करना बना झगड़े की वजह, शराबियों ने व्यापार मंडल महामंत्री समेत 4 को किया घायल

घटना का पूरा सीसीटीवी फूटेज द फ्रंट फेस इंडिया के पास मौजूद है. विडियो में देखा जा सकता है कि शराब पीने से मना करने पर शराबी अचानक आक्रामक हो गए. स्थानीय निवासियों ने इस बाबत बताया कि यह घटना किसी पुरानी रंजिश के कारण घटी हुई हो सकती है. हालांकि घटना के बाद घायलों के परिजन काफी सहमे हुए हैं. वे किसी को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.