वाराणसी। तुर्किये-सिरिया बीते 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत 51 जवानों की NDRF टीम (बचाव दल) को वहां भेजा गया था। शुकवार को NDRF की टीम के सकुशल वापस आने पर प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक शंकुल में NDRF के मुख्यालय पहुंचने पर लोगों में अत्यंत हर्ष दिखा।


स्वागत करने वालों में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल एवं कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के ओर से NDRF की टीम का स्वागत माल्यार्पण करके किया। इस दौरान कई सामाजिक संस्थाओं व स्कूल के बच्चों ने NDRF के जवानों का स्वागत मलायार्पण एवं चन्दन तिलक लगाकर किया। NDRF कर्मियों के स्वागत में उनपर पुष्प वर्षा भी की गई।


कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि NDRF की 51 सदस्यीय टीम ने काफी बेहतरीन काम किया है। जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाय, वह कम है। ‘ऑपरेशन दोस्त’ का नेतृत्व उप कमान्डेंट अभिषेक कुमार राय एवं उप कमान्डेंट राम भवन सिंह यादव ने किया। इस दौरान सर्च ऑपरेशन में स्पेशली ट्रेन्ड डॉग स्क्वायड को इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान ग्लोब मास्टर से रवाना किया गया था। NDRF के लिए हर एक व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य है और भविष्य में भी भारत सहित दुनिया के किसी भी हिस्से में राहत-बचाव के ऑपरेशन के लिये हमारी टीमें तैयार है। मैं टीम के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना कामना करता हूं।

