Ukraine Crisis: यूक्रेन के खार्किव में गोलीबारी से एक भारतीय छात्र की मौत, सोशल मीडिया पर छाया मातम
यूक्रेन के खार्किव में आज सुबह क्षेत्र में गोलाबारी के कारण एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने दी.
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “गंभीर दुख के साथ, हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में एक भारतीय छात्र की गोलाबारी में जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.”

छात्र की पहचान कर्नाटक के 21 वर्षीय नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के रूप में हुई है. नवीन को खार्किव में खार्किव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष का मेडिकल छात्र बताया जाता है.
इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध में पहले भारतीय के हताहत होने की खबर सुनकर देशवासी स्तब्ध हैं. सोशल मीडिया यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
One Indian student, Naveen from Karnataka killed in shelling in Kharkiv, #Ukraine !
— 🚩Prabhakar Acharya🇮🇳 (@Prabhak41657341) March 1, 2022
War is War, No Rule Regulations.
Evacuate as soon as possible until we loss more lives.#indianstudents#RussiaUkraineWar#RussiaUkraineCrisis
"भारतीय छात्र" pic.twitter.com/JFikNL7hCw
An unfortunate loss for the Family of Naveen.
— अमित नाईक (@meamitn) March 1, 2022
Our deepest condolences.
Let us all be grateful to God who brought thousands of other Indian brothers & sister home safely & pray for #safereturn of all those in transit.
One Indian #IndianStudent भारतीय छात्र#UkraineRussiaWar
Indian Government do something for these Indian student when One Indian & First Indian Naveen shot dead in Kharkiv भारतीय छात्र#ModiActNow pic.twitter.com/aomJWMIawF
— Jay (@PoojaraJaydeep) March 1, 2022
यूक्रेन के खारकीव शहर में भारतीय छात्र नवीन की रूसी सेना ने गोली मारकर हत्या कर दी है। कर्नाटक का रहने वाला नवीन, मेडिकल में 4th year का स्टूडेंट था। नवीन की हत्या के बारे में विदेश मंत्रालय ने भी पुष्टि कर दी है। सरकार ने कहा है हम रूस और यूक्रेन से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं। pic.twitter.com/ioAfVVZjJs
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) March 1, 2022
खारकीव(यूक्रेन) मे गोलीबारी मे भारतीय छात्र की मृत्यु की खबर हृदयविदारक है। मैं पीड़ित परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 1, 2022
यूक्रेन मे फंसे छात्रों के परिजन अत्यंत चिंतित है। मेरा भारत सरकार से आग्रह है कि सभी छात्रों की सुरक्षित घर वापसी शीघ्रता से सुनिश्चित करें।