“भक्त एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते हैं, NDTV रवीश तुम्हारा चेहरा देखकर अनुमान लगा लेते हैं” रोते हुए चेहरे पर ट्रोल हुए रविश कुमार (Ravish Kumar)
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी 268 सीटों के साथ हुई प्रचंड बहुमत से एक बार फिर से सरकार में आ रही है. एक बहुत ही पुराने न्यूज़ चैनल पर अभी भी बीजेपी की जीत का रोना चल रहा है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कई ऐसे मुद्दे हैं जिस का रोना कभी खत्म नहीं होगा. भले ही बाकी दिनों में एनडीटीवी चैनल की टीआरपी ठीक न रहती हो और इस चैनल के दर्शन भी लोगों को न मिलते हों. लेकिन वोटिंग के दिनों में ऐसा नहीं होता उस दिन भाजपा की जीत की स्थिति में लोग केवल रवीश कुमार का सूजा हुआ चेहरा देखने के लिए एनडीटीवी ऑन करते हैं. क्योंकि रवीश कुमार शुरू से ही अपने दु:खी मन से दर्शकों को इंटरटेन करते रहते हैं.

इसका ताजा अपडेट गुरुवार को दिखा जब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जीत से रवीश कुमार दु:खी पाए गए. कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा को मिल रहे बहुमत ने उनके घाव पर नमक का काम किया. वहीं गोवा में बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इसका दु:ख तो रवीश कुमार के लिए पूरी तरह असहनीय हो गया. हां, लेकिन एक बात इसमें साफ़ है कि पंजाब में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप 92 सीटें जीतकर एक अच्छी छलांग की तरफ बढ़ रही है. इसलिए जहां भी पंजाब की बात हुई है, रवीश कुमार के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इसी वजह से एनडीटीवी (NDTV) पर अधिकतर समय पंजाब की चर्चाएं चलती रहीं. साथ ही राघव चड्ढा जैसे आम आदमी पार्टी के नेता यहां बैठकर अपनी बात रखते रहे.
वहीँ रवीश कुमार के चेहरे को देखकर उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल भी करने लगे.
दिनेश प्रताप सिंह चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा, “सार्वजनिक सूचना रवीश कुमार ने आयोजित की है जरूर पधारें”
सार्वजनिक सूचना,आज शाम 6 बजे रवीश जे ने शोक सभा आयोजित की है,अवश्य पधारें pic.twitter.com/41z3w5wa0W
— dinesh pratap singh chauhan (@dineshp82287997) March 10, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा कि दिन भर रवीश कुमार इसी बात का विश्लेषण कर रहे हैं कि पंजाब में कैसे भाजपा हार रही है. बता दें कि पंजाब में भाजपा जीत की दौड़ में पहले भी नहीं थी और उसे बस अपना वोट प्रतिशत सुधारना था.
आज दिन भर एनडीटीवी पर रवीश कुमार ये बता रहे है की पंजाब में बीजेपी की हार हो रही है। हा हा हा @BJP4India pic.twitter.com/9LMa5VL6Pf
— ashish agrawal (@ashgari20) March 10, 2022
एक अन्य यूजर ने दावा किया कि आजकल ‘भक्त’ लोग एग्जिट पोल पर विश्वास करने की बजाए रवीश कुमार का चेहरा ही देख लेते हैं. लोगों का कहना है कि रवीश के चेहरे के हाव-भाव से पता चल जाता है कि भाजपा चुनाव जीत रही है या फिर हार रही है.
भक्त एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते हैं
— Dr.DP.Sharma (Prof.Durga Prasad Sharma) (@DrDPSharmaShiv) March 10, 2022
NDTV रवीश तुम्हारा चेहरा देखकर अनुमान लगा लेते हैं 😘😘 कांग्रेस के तो चिराग बुझ गये संभालो स्वयं को।@INCIndia @BJP4India pic.twitter.com/clPmmgZYBD
एक यूजर ने लिखा, “सिर्फ महसूस कर सकते हैं आपके दर्द को, मौलाना रवीश कुमार.”
#ResultsWithNDTV
— मिश्रा जी { ब्राह्मण बिहार से } (@Shiva1823) March 10, 2022
सिर्फ महसूस कर सकते है आप इस दर्द को..
__मौलाना रविश कुमार 😂💔#NDTVRIP #BJPWinningUP #YogiAdityanath pic.twitter.com/uFNI4NY93C
धर्मेंद्र सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा, “रवीश कुमार बार बार एक ही लाइन गा रहा है, उत्तर प्रदेश में गिनती बहुत धीमी चल रही है. इसका उद्देश्य एक ही है, आग लगवाना.” बता दें किरवीश कुमार बार-बार इस बात पर जोर दे रहे थे कि मतगणना धीमी चल रही है और अपने रिपोर्टर्स से भी पूछ रहे थे कि मतगणना की स्पीड क्या है.
रवीश कुमार बार बार एक ही लाइन गा रहा है, उत्तर प्रदेश में गिनती बहुत धीमी चल रही है। इसका उद्देश्य एक ही है, आग लगवाना।
— Sgt Dharmendra Sinha (Retd) (@DharmenSinha) March 10, 2022
बता दें कि रवीश कुमार अक्सर अपने भाजपा विरोधी रुख के कारण चर्चा में रहते हैं और इस दौरान वो अजीबोगरीब बातें भी करते हैं. उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव के साथ भी देखा गया था, पिछले चुनाव में उन्हें मायवती के मंच पर पीछे खड़े भी देखा गया था.