देश-दुनिया के इतिहास में 2 मई के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 2 मई वर्ष का 122 वाँ (लीप वर्ष में यह 123 वाँ) दिन है. साल में अभी और 243 दिन शेष हैं.
2 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1986 – सं.रा. अमेरिका की 30 वर्षीया एन. बैन्क्राफ़ उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम महिला बनीं.
1997 – ब्रिटेन में 18 वर्षों बाद लेबर पार्टी सत्ता में, उसके नेता टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के संसदीय इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने.
1999 – मिरया मोस्कोसो पनामा की प्रथम महिला राष्ट्रपति नियुक्त.
2002 – पाकिस्तान के इंजामामुल हक ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 329 रन बनाये.
2004 – मारेक बेल्का पोलैंड के नये प्रधानमंत्री बने.
2008 – अनिल अम्बानी ग्रुप की फर्म रिलायंस पावर लिमिटेड ने इण्डोनेशिया में तीन कोयला खदानों का अधिग्रहण किया. ब्रिटेन के स्थानीय चुनाव में सत्तारुढ़ लेबर पार्टी की हार हुई। अमेरिका ने म्यांमार पर नए प्रतिबन्ध लगाये.
2010 – सेबी का प्राथमिक पूंजी बाज़ार में नए इश्युओं की ख़रीद के लिए आवेदन करते समय संस्थागत निवेशकों को भी खुदरा निवेशकों की तरह शत प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश प्रभावी हो गया.
2 मई को जन्मे व्यक्ति
1935 – दया प्रकाश सिन्हा – हिन्दी के प्रतिष्ठित लेखक, नाटककार, नाट्यकर्मी, निर्देशक व चर्चित इतिहासकार हैं.
1929 – विष्णु कांत शास्त्री – भारतीय राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार थे. जिग्मे दोरजी वांग्चुक – भूटान के तीसरे राजा थे.
1922 – विल्सन जोन्स – भारत के पेशेवर बिलियर्ड्स खिलाड़ी थे.
1921 – सत्यजित राय ऑस्कर पुरस्कार सम्मानित फ़िल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक थे.
2 मई को हुए निधन
1519 – लिओनार्दो दा विंची, इटलीवासी, महान चित्रकार.
1975 – पद्मजा नायडू – प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ श्रीमती सरोजिनी नायडू की पुत्री.
1985 – बनारसीदास चतुर्वेदी- प्रसिद्ध पत्रकार और साहित्यकार.