भारत में पिछले 24 घंटों में 7,145 नए कोविड मामले आए सामने, 289 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में शनिवार को 7,145 नए कोविड मामले और 289 मौतें सामने आईं हैं। देश में इस बीमारी से अब तक कुल 4,77,158 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वृद्धि के साथ, देश में कोविड के कुल सक्रिय मामले 84,565 तक पहुंच गए हैं, जो 569 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 1% से भी कम है और वर्तमान में 0.24% है। यह मार्च 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर है।
ये है रिकवरी दर
पिछले 24 घंटों में देश में 8,706 कोरोना से ठीक होने की रिपोर्ट के साथ, रिकवरी दर 98.38% है और मार्च 2020 के बाद से यह उच्चतम स्तर पर है। भारत में अब तक 3,41,71,471 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। भारत में कुल 66.28 करोड़ कोविड परीक्षण किए गए हैं।