Pakistan में मस्जिद पर मुस्लिमों ने किया तोड़फोड़, कंगाल हो रहे पाकिस्तान का Video Viral

by Admin
0 comment

पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिन्दुओं और मंदिरों पर आए दिन हमले होते ही रहते हैं. कट्टरपंथियों का निशाना कभी हिन्दू तो कभी हिन्दुओं के मंदिर होते हैं. लेकिन इस बार कट्टरपंथी मुस्लिमों ने मंदिरों से हटकर अपने ही मजहब के अहमदिया समुदाय की मस्जिद को निशाना बनाया है. मस्जिद में तोड़फोड़ करने वालों का विडियो वायरल हो रहा है. तोड़फोड़ करने वाले इस्लामी पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP)’ के बताए जा रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदिया समुदाय की यह मस्जिद कराची में है. इसे कादियानी मस्जिद कहा जाता है.जहाँ कुछ कट्टरपंथी हमलावरों ने मस्जिद में चढ़कर मीनारों और छज्जे में तोड़फोड़ की है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में 4 हमलावर हथौड़े से तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई स्थानीय लोग भी नजर आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि अहमदिया मस्जिद में हुई तोड़फोड़ के समय पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे. हालाँकि, किसी ने भी इन इस्लामिक कट्टरपंथियों को रोकने की कोशिश नहीं की. मस्जिद में हमला करने वाले लोगों को पाकिस्तान की कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP)’ का सदस्य बताया जा रहा है. हमलवार फिलहाल फरार हैं. पुलिस मामले की जाँच करने की बात कह रही है.

Advertisement

बीते एक महीने में अहमदिया मुस्लिमों से जुड़े मजहबी स्थल पर यह दूसरा हमला है. इससे पहले, कराची के ही जमशेद रोड में स्थित अहमदी जमात खाने पर हमला हुआ था. इस हमले में जमात खाने की मीनारें टूट गई थीं. बता दें कि साल 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने संविधान में संशोधन कर अहमदिया मुस्लिमों को गैर मुस्लिम घोषित करार दिया था. इसके बाद से अहमदिया मुस्लिमों को भेदभाव, उत्पीड़न और हमलों का सामना कर रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार (30 जनवरी, 2023) को एक मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका हुआ था. इस फिदायीन हमले में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. वहीं करीब 200 लोग घायल हुए थे. बम धमाके के वक्त नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में करीब 400 लोग मौजूद थे. ‘तहरीक-ए-तालिबान (TTP)’ ने हमले की जिम्मेदारी ली.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.