Murder: अवैध संबंध में हुई हत्या, पत्नी का प्रेम पति से नहीं हुआ बर्दाश्त

by Admin
0 comment
  • मृतक का आरोपी की पत्नी के साथ था अवैध संबंध
  • पति ने उतारा मौत के घाट

वाराणसी. जैतपुरा (Jaitpura) थाना क्षेत्र के कमलगढ़हा इलाके में 26 जनवरी को एक मकान के फ्लोर मिले लाश के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध था. 26 जनवरी को मृतक को पत्नी के साथ देखकर वह आग बबूला हो गया और उसकी हत्या (Murder) कर दी. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त नूरूल हसन को जेल भेज दिया है.

हत्या का दर्ज हुआ था मुकदमा

इस सम्बन्ध मे जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय ने बताया कि जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगढहा में 26 जनवरी को मोहम्मद इकराम उर्फ़ छोटक का शव बरामद हुआ था. इस सम्बन्ध मे 27 जनवरी की सुबह मृतक के भाई अब्दुल सलाम, निवासी- उस्मानपुरा दुल्हीपुर, थाना- मुग़लसराय ने गला दबाकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त नूरूल हसन उर्फ़ टेंगर उर्फ़ बाबू कुरैशी निवासी कमलगढहा को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गमछे से गला दबा कर मार दिया

पुलिस द्वारा पूछताछ मे नूरूल ने बताया कि वह दुलहीपुर मे मीट का काम करता है. 26 जनवरी को घर पर ही था. रात करीब 8 बजे मेरी पत्नी और बच्चों ने भोजन किया. उसके बाद मैं पान खाने बाहर चला गया. 11 बजे रात मे अंदर आया, तो चाचा के छत पर गया गया. इस दौरान मैंने देखा कि छोटक मेरी पत्नी के साथ सोया हुआ था. इसपर मैंने छोटक से सवाल किया तो उसने कहा कि उसके सम्बन्ध पुराने हैँ. जिस पर मैने उसे मारना शुरु कर दिया और गमछे से गला कस कर मार दिया.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.