Masan Holi: रविन्द्रपुरी स्थित भगवान कीनाराम स्थली क्रीं कुंड से औघड़ संतों ने शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा निकाली। जिसमें हजारों की संख्या में लोग नाचते-गाते नजर आए। इसमें भूत-प्रेत-पिशाचों की टोली भी शामिल थी। शोभायात्रा क्रीकुंड स्थित रवीन्द्रपुरी से प्रारंभ होकर शिवाला, सोनारपुरा होती हुई हरिश्चन्द्रघाट पहुंची। शोभायात्रा में नाचते गाते हुए लोग चल रहे थे। जबकि गानों पर भूत-प्रेत-पिशाच की टोलियां नृत्य कर रही थीं।


शोभायात्रा के हरिश्चंद्र घाट पर पहुंचने पर सभी ने जलती हुई चिताओं के बीच भस्म की होली खेली। इसमें चारों तरफ भस्म उड़ाया गया। इसे देखने के लिए घाट के ऊपर व इधर-उधर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। रंगभरी एकादशी के एक दिन बाद यानी चार मार्च को महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली खेली जाएगी।
Also Read:
Rangbhari Ekadashi पर वाराणसी में रूट डायवर्जन, घर निकलने से पहले पढ़ें ये ज़रूरी खबर
Rangbhari Ekadashi: इन उपायों को करने से होंगी आर्थिक समस्याएं दूर







