Manish Sisodia Arrested Latest Update: शराब घोटाले के मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार

by Admin
0 comment
manish-sisodia

Manish Sisodia Arrested Latest Update: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया CBI के चंगुल में फंस चुके हैं। दिल्ली शराब घोटाला मामले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। वहीं आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ट्वीट कर कहा, ‘मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है। आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा। एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी।’

सब कुछ केंद्र के इशारे पर

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “सीबीआई पूरी तरह से केंद्र के इशारे पर है। हम हमेशा से जानते थे कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “यह दुखद और अनुमानित है कि जांच एजेंसियां कैसे काम करती हैं।”

Advertisement

Also Read:

पुलवामा में टारगेट किलिंग, आतंकियों ने हिन्दू बैंक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर की हत्या

दो मुंहा सांप Swami Prasad Maurya, कभी डसे, कभी फुंफकारे

वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि ‘आखिरकार शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया भी गिरफ्तार, शराब से बर्बाद हुए परिवारों के माता बहनों की हाय लगी हाई मनीष सिसोदिया को, सत्येंद्र जैन के बाद केजरीवाल का एक और भ्रष्ट मंत्री जेल में, मैं शुरू से कह रहा हूं केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे। इनमें से दो लोग जेल जा चुके हैं। अगला नंबर केजरीवाल का है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.