Mahashivratri: बनारसी मौज व फागुन की मस्ती लिए निकलेगी शिव बारात, पंचबदन रजत प्रतिमा का होगा दर्शन

by Admin
0 comment
Mahashivratri
  • भूत-पिशाच के साथ ही होगी मसाने की होली
  • ठंडई के साथ झूमेंगे सभी बाराती

वाराणसी. वाराणसी में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की तैयारियां तेज हो चली हैं. शनिवार को शहर में कई जगहों से शिवबारात निकाली जाएगी. इस वर्ष मैदागिन से निकलने वाली प्रसिद्द शिवबारात में पहली बार बाबा श्री काशी विश्वनाथ की पंचबदन रजत प्रतिमा का श्रद्धालुओं को दर्शन होगा. शिवबारात में भूत-पिशाच, ताल-बेताल, देवी-देवताओं के साथ ही मसाने की होली, मथुरा की होली, वृंदावन की होली भी होगी. इस साल शिवबारात का 41वां साल है. इसकी जानकारी शिवबारात के आयोजक समिति ने दी.

काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत स्व. कौशलपति त्रिपाठी ने कहा था कि जब इस शिव बारात के 40 साल पूरे हो जायेंगे तब हम काशी विश्वनाथ की पंचबदन की प्रतिमा को शोभायात्रा में ले जाने की अनुमति देंगे. इस वर्ष शिवबारात के 40 वर्ष पूरे हो चुके हैं. शिवबारात का यह वर्ष 41वां वर्ष है, जिस पर समिति के पदाधिकारियों के आग्रह पर वर्तमान महंत डॉ० कुलपति तिवारी बारात में बाबा की पंचबदन की रजत प्रतिमा को ले जाने की अनुमति दे दी है.

सोना चोरी के विरोध में 40 वर्ष पहले निकली थी शिवबारात

समिति के अनुसार, वर्ष 1983 में जब काशी विश्वनाथ मंदिर से सोना चोरी हो गया था तब उसके विरोध में शिवबारात निकाली गई थी. बारात शनिवार (18 फरवरी) को सायंकाल सात बजे महामृत्युंजय महादेव मंदिर (दारानगर) से निकाली जाएगी. जो मैदागिन, बुलानाला, चौक, व गोदौलिया होते हुए डेढ़सीपुल तक जाएगी. वहां पर वधू पक्ष ठंडई, भांग, माला-फूल के साथ बारातियों की आगवानी की जाएगी.

Also Read:

महाशिवरात्रि पर महासंयोग: शिवरात्रि पर इन राशियों पर बरसेगी शिव की कृपा

MAHASHIVRATRI: राशि के अनुसार करें शिव की पूजा, मिलेगा विशेष फल

होलियाना मूड में निकलेगी शिवबारात

इस बार की बारात बनारसी मौज मस्ती व फागुन की मस्ती लिए होलियाना मूड में निकलेगी. इसमें बाबा विश्वनाथ अपने गण, भूत-पिशाच, गंधर्वों व नर-किन्नर के साथ मिल कर होली खेलते नजर आएंगे. साउंड व लाइट सिस्टम से आधारित खेले मसाने में होली विशेष आकर्षक में होगी. इस बार सांड़ बनारसी (दूल्हा), व्यापारी नेता बदरुद्दीन अहमद (दूल्हन) बनेंगे जो काशी की अप्रतिम गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाएँगे. इस बार भी भूत,पिशाच, सपेरे, मदारी, साधु-सन्यासी, जादूगर, बैण्ड बाजा, ढोल नगाड़ा के साथ ही विदेशी भी आकर्षक के केन्द्र होंगे. बारात के समापन स्थल डेढ़सी पुल पर वधू पक्ष की तरफ से दशाश्वमेध व्यापार मंडल व विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ ठंडई व भांग के साथ स्वागत करेगा.

महाशिवरात्रि पर इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन

वाराणसी में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की तैयारियां जोरों पर हैं. बाबा दरबार में लाखों भक्त हाजिरी लगाएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने शहर मे रुट डायवर्जन जारी किया है. शनिवार को घर से निकलने से एक बार रूट डायवर्जन प्लान जरुर पढ़ ले.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा तिराहे से अस्सी के ओर कोई 4 पहिया अथवा 3 पहिया वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. अग्रवाल तिराहा अस्सी तिराहा से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को अग्रवाल तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को ब्राडवे होटल की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.

ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल के ओर नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. जो जलसंस्थान अथवा खोजवां होकर कमच्छा होकर रथयात्रा को जायेंगे.

भेलूपुर चौराहा से 4 पहिया अथवा 3 पहिया प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के ओर नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को विजया तिराहा के ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. थाना भेलूपुर के सामने से हल्के व दो पहिया वाहन रेवड़ी तालाब होते हुये जयनारायण सिंह इण्टर कॉलेज तक आयेंगें और यहाँ ग्राउण्ड में वाहन पार्क करेंगें इसके आगे रामापुरा की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा.

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.