Mahashivratri: मार्कंडेय महादेव मंदिर में उमड़ेगी 4-5 लाख भक्तों की भीड़, कमिश्नर ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

by Admin
0 comment
commisioner-on-markandey-mahadev

वाराणसी। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मद्देनजर काशी के मंदिरों में तैयारियां तेज हैं। इस बार शिवालयों में भारी भरकम भीड़ होने की उम्मीद है। चौबेपुर स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों की भीड़ उमड़ने वाली है। यहां लाखों भक्त बाबा का जलाभिषेक कर पुण्य के भागी बनेंगे।

परखी सुरक्षा व्यवस्था

ऐसे में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने गुरुवार की दोपहर अपने मातहतों संग बाबा के दरबार में पहुंच कर जलाभिषेक किया। इसके उपरांत उन्होंने मार्कंडेय महादेव घाट, संगम घाट, रैन बसेरा व दो दिवसीय मेले का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने सारनाथ एसीपी व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह लगाए जा रहे बैरियर, घाटों पर जल पुलिस तैनात करने, मंदिर के मुख्य द्वार पर रोक कर कतारबध्द तरीके से जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों  की निगाह बनी, सीसीटीवी कैमरे, यातायात पुलिस, जल पुलिस, महिला आरक्षी सहित ड्यूटी चार्ट आदि की समीक्षा भी की।

कमिश्नर ने सपरिवार मार्कंडेय महादेव का जलाभिषेक किया

भक्तों को न हो असुविधा

उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं। हर प्वाइंट पर पुलिस तैनात रहे। मौसम साफ होने की वजह से महाशिवरात्रि पर यहां 4-5 लाख लोगों के जलाभिषेक का अनुमान लगाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर के पुजारी मुन्ना गिरी, लालू गिरी आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.