Komali LY Pro: कोमाकी के हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानिए कीमत

by Abhishek Seth
0 comment
komaki-ly-pro-scooter

Komali LY Pro: बढ़ते पेट्रोल के दामों के बीच भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियां रोज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में रोज नए-नए अपडेट्स ला रही हैं। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी कोमाकी ने भारत में अपनी प्रीमियम एलवाई प्रो (Komaki LY Pro) को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,37,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

5 घंटे में फुल चार्ज

Komaki LY Pro की सबसे अनूठी विशेषता इसकी 62V32AH की डुअल बैटरी है, जिसे निकाल कर चार्ज किया जा सकता है। यह बैटरी एक साथ 4 घंटे 55 मिनट के भीतर 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।

कोमाकी एलवाई प्रो की टीएफटी स्क्रीन ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग विकल्प और अन्य रेडी-टू-राइड जैसी एडवांस फीचर्स से लैस है।

बेहतरीन फीचर्स

Komaki LY Pro में बेहतर स्कूटींग अनुभव के लिए रीजेन तकनीक के साथ तीन गियर मोड – ईको, स्पोर्ट्स और टर्बो दिए गए हैं। इस नई पीढ़ी की इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट का हब मोटर/38 एएमपी कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट दिया गया है।

Komaki LY Pro की टॉप स्पीड 58-62 किमी/घंटा है। पहाड़ियों पर स्किडिंग को रोकने के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उन्नत एंटी-स्किड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read: Urine Infection: यूरिन पास करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां ! हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां

12 इंच के ट्यूबलेस टायर देंगे सुरक्षा

बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। Komaki LY Pro को कंपनी ने अपनी सभी अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध कर दिया है। स्कूटर की बुकिंग वेबसाइट या डीलरशिप पर की जा सकती है।

कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​ने कहा, “हम उच्च गुणवत्ता, उच्च प्रदर्शन, सुरक्षित, मजबूत डिजाइन, कम रखरखाव और लंबे चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की हमारी श्रृंखला में कोमाकी एलवाई प्रो अतिरिक्त इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) संचालित वाहनों को बदलकर सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देश की मदद करेगा।”

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.