काशी को जल्द मिलेगी Rope Way की सौगात, 15 मिनट में पहुचेंगे कैंट से गोदौलिया

by Admin
0 comment
rope-way-in-varanasi-01

लंबे समय से रोपवे (Rope Way) का इंतज़ार कर रहे काशीवासियों के लिए खुशखबरी है. काशीवासियों को जल्दी ही रोपवे की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. देश का पहला रोपवे ट्रांसपोर्ट काशी में 461 करोड़ रुपए के लागत से बनने वाला है.

कैंट से गोदौलिया तक बनने वाले इस रोपवे की दूरी 3.8 किमी है. अभी तक कैंट से गोदौलिया तक की यह दूरी 5 किमी है. रोपवे बनने से 1.2 किमी की दूरी तो कम होगी. साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक लोड कम होने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा शहर के जाम में फंसने पर लोगों को जो समय लगता है, वह समय भी बचेगा.

ब्लू प्रिंट कर लिया गया तैयार

3.8 किमी के इस रोपवे का डिजाईन तैयार कर लिया गया है. वहीँ इसका रूट, स्ट्रक्चर और पिलर का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. वहीँ जिस मार्ग के ऊपर से यही गुजरेगा, वहां की व्यवस्थाओं का भी आकलन किया गया है. इसके लिए शासन की ओर से 31 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.

Advertisement

बीते 10-12 फरवरी को लखनऊ में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इसकी रूपरेखा तैयार की गई थी. अब इसे वाराणसी के लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर लाया गया है. इस प्रोजेक्ट में तेजी दिखाते हुए यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 6 विभागों को 31 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. इन्हें आवंटित किया जाना है. ऐसे में अब जमीन और घरों के अधिग्रहण और मुआवजा के आकलन का काम तेजी से किया जा रहा है. करीब 7 महीने बाद रोपवे प्रोजेक्ट में प्रोग्रेस देखी जा रही है. इस प्रोजेक्ट का काम मई से शुरू करने की तैयारी है.

tt
Advertisement

रोपवे में मिलेंगी ये सुविधाएं

काशी में बनने व्काले रोप वे में कई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें 220 केबल कारें हैं. एक बार में रोपवे से कैंट से गोदौलिया और गोदौलिया से कैंट तक 4500 यात्री सफर कर सकेंगे. रोपवे ट्रैक पर कुल 5 स्टेशन होंगे. इसमें कैंट स्टेशन, सिगरा स्थित साजन सिनेमा, रथ यात्रा, गोदौलिया ​​​​​​शामिल है.

Also Read:

काशी में G-20 के मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, दिखेगी बनारसी संस्कृति और सभ्यता…

काशी को मिलेगी ‘Vande Metro’ की सौगात, कई शहरों का सफर होगा आसान

शहर से 25 हजार लोगों का लोड कम होगा

रोपवे के जरिये शुरुआत में प्रतिदिन 25 हजार यात्रियों के आवागमन की तैयारियां की जा रही हैं. यानी रोप वे के पहले प्रोजेक्ट में ही शहर से 25000 लोगों का ट्रैफिक लोड कम होगा. जमीन से रोपवे की हाइट लगभग 11 मीटर की होगी. हर केबल कार पर 10 लोगों का सीटिंग अरेंजमेंट होगा. हर एक स्टेशन काशी के स्थानीय थीम और संस्कृति पर आधारित होगा. जाम के झंझट से मुक्ति मिलने के साथ में काशी को एरियल व्यू से देखा जा सकेगा. साथ ही हर डेढ़ मिनट पर एक केबल गुजरेगी.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.