देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी को 2023 में कई परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है. इस वर्ष चैत्र नवरात्र से पहले शहरवासियों को करीब 300 करोड़ रुपये की 35 परियोजनाओं की सौगात मिल सकती है। वाराणसी में लगभग 35 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं जो मार्च में पूरी हो जाएंगी। पूरी होने वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन शुरू करा दिया गया है। इसके बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि होली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा तय हो सकता है और इसमें इन परियोजनाओं की सौगात काशी को मिल सकती है।
शहर में 184 करोड़ रुपये लागत की 17 परियोजनाएं फरवरी में पूरी हो गई हैं। इसके साथ ही 158 करोड़ रुपये लागत से 18 परियोजनाएं मार्च में पूरी हो जाएंगी। इन परियोजनाओं के साथ ही शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं के लिए भी विभागों से प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। दरअसल, वाराणसी में 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और हर महीने अलग अलग परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Also Read This:
Varanasi: पीएम मोदी की काशी में बन रहा आइलैंड प्लेटफ़ॉर्म, जल्द होगा उद्घाटन
काशी को जल्द मिलेगी Rope Way की सौगात, 15 मिनट में पहुचेंगे कैंट से गोदौलिया
मार्च महीने में हो सकता है शिलान्यास
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा प्रस्तावित हो सकता है। ऐसे में पूरी हो चुकी परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही नई सुविधाओं वाले प्रोजेक्ट के शिलान्यास की तैयारी शुरू कराई गई है।
वाराणसी शहर की सबसे प्रमुख परियोजना फुलवरिया फोरलेन अब मई में पूरी होगी। दरअसल, यह परियोजना करीब एक साल पहले ही पूरी होनी थी। मगर, रेलवे लाइन के ऊपर से बनने वाले फ्लाईओवर के निर्माण में तकनीकी दिक्कतों के चलते इस काम में विलंब हो गया है। इस परियोजना में दो रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। इसमें एक ओवरब्रिज अप्रैल और एक मई में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
2024 तक पूरी होंगी 10 हजार करोड़ की परियोजनाएं
आगामी एक साल में शहर में करीब 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी होनी हैं। इसके लिए मई से लेकर वर्ष 2024 के जनवरी महीने तक अब तक की निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। इसमें नमो घाट के फेज-2 पर हेलीपोर्ट जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी शामिल हैं।
फरवरी में पूरी होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
- एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का निर्माण 28.23
- करखियांव औद्योगिक क्षेत्र में पैक हाउस 15.78
- सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 6.73
- जलजीवन मिशन के तहत 19 परियोजनाएं पूरी 47.84
- भेलूपुर संस्थान में सोलर पावर प्लांट 17.24
- सर्किट हाउस में न्यू ब्लॉक का निर्माण 9
- फरवरी में पूरी होने वाली परियोजनाओं की लागत- 184 करोड़
- मार्च में पूरी होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर 10 मीटर चौड़ा फुटओवरब्रिज 30.18
- वाराणसी में शूटिंग रेंज की स्थापना 5.04
- अंतरग्रही परिक्रमा पथ 3.06
- लहुराबीर में धातुकीय प्रयोगशाला का निर्माण .50
मार्च में पूरी होने वाली परियोजनाओं की लागत- 158.11 करोड़
परियोजनाओं को समय से पूरा कराने के साथ ही इसका भौतिक सत्यापन भी कराया जा रहा है। पूरी हो चुकी परियोजनाओं की रिपोर्ट भी शासन को भेजी जाएंगी। – एस राजलिंगम, जिलाधिकारी