Big News: काशी के संतो ने Bageshwar Dham वाले बाबा का किया समर्थन, सरकार से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग

by Admin
0 comment

वाराणसी में रविवार को संतों ने बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकीर्तन किया. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की घोषणा करने की मांग की. इस दौरान संतों ने कहा कि हम सभी धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़े हैं.

हिन्दू राष्ट्र के साथ संत खड़े

श्री राम जानकी मंदिर के महंत अवध किशोर दास ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र बनाने का जो झंडा लेकर आगे बढ़े हैं उनके साथ सारे संत समाज खड़े है. हम उनका पूरा समर्थन करते है.  हमारा सरकार से अनुरोध है कि देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करें, क्योंकि इसमें देर करने से और विद्रोह हो सकता है.

संतों ने भजन कीर्तन के जरिए

हम सब भारत में रहते हैं और यहां भगवान राम, कृष्ण, विष्णु और बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी में महादेव विराजमान है, इसीलिए इस धर्मनगरी से हम आवाज उठा रहे हैं कि उसे तर्क माना जाएं और बहुत जल्दी ही हमारी मांग को पूरा किया जाएं. हम सारे काशीवासी, सारे सनातन धर्मी और संत समाज बागेश्वर धाम वाले बाबा का समर्थन करते हैं.

Advertisement

Also Read: ‘भारत पहले से ही हिन्दू राष्ट्र है, बस घोषणा बाकी’ बोले पं० धीरेंद्र शास्त्री, इस्लाम को लेकर दी प्रतिक्रिया

धर्म पर ओछी राजनीति बंद हो

वहीं एक अन्य धर्मगुरु चंद्र भूषण ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र बनाने का ध्वज लेकर आगे बढ़ रहे हैं, हम उसका समर्थन करते है. वहीं कुछ लोग हैं जो गलत तरीके से हमारे अपने लोगों को हमसे छीन कर अलग करने की कोशिश कर रहे है. उनके अंदर गलत भावना डाल रहे हैं, यह ओछी राजनीति करना बंद करें. हमको अपने देश में अपने आराध्य की स्वतंत्र आराधना करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.