पर्यटकों के लिए बनेगा ‘काशी पास’, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

by Abhishek Seth
0 comment
  • मुद्रा एक्सचेंज और जगह-जगह टिकट से मिलेगा छुटकारा

काशी को पर्यटन के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है. यहां शासन के ओर से आए दिन कोई न कोई सौगात मिल रही है. ऐसे में काशी भ्रमण पर आ रहे पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, वहीँ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब पर्यटकों के लिए काशी पास बनाने की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इस यूनिफाइड टूरिस्ट पास से पर्यटकों को अलग-अलग जगह पर बुकिंग और टिकट बनवाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.

Advertisement

मुद्रा एक्सचेंज के झंझट से मिलेगी मुक्ति

काशी आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत यूनिफाइड टूरिस्ट पास की सुविधा शुरु की जा रही है. इसे काशी पास नाम दिया गया है. फिलहाल इसका ट्रायल रन किया जा रहा है. इसके जरिए पर्यटक एकमुश्त पेमेंट कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही सारनाथ व बनारस के अन्य दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं. काशी पास का पेमेंट गेटवे एप्पल व एंड्रायड मोबाइल दोनों पर उपलब्ध रहेगा. इस पर मुद्रा एक्सचेंज करने की बजाए कहीं से भी सीधे पेमेंट किया जा सकता है. चयनित स्थलों पर पहुंचते ही क्यूआर कोड स्कैन कर इंट्री होती जाएगी और सुविधाएं मिलती जाएंगी.

Also Read:

पीएम मोदी की काशी में बन रहा आइलैंड प्लेटफ़ॉर्म, जल्द होगा उद्घाटन

काशी को जल्द मिलेगी Rope Way की सौगात, 15 मिनट में पहुचेंगे कैंट से गोदौलिया

सिस्टम एक, फायदे अनेक

फर्स्ट फेज में सैलानी श्री काशी विश्वनाथ धाम का सुगम दर्शन, आरती, सारनाथ म्यूजियम, खंडहर व लाइट एंड साउंड शो, जयलान, इलेक्ट्रिक बस, एयरपोर्ट, रेलवे लाउंज, पार्किंग, मान महल वर्चुअल एक्सपीरिएंसल म्यूजियम को जोड़ा गया है. सिस्टम में ग्राफिक्स व अन्य तस्वीरें संयोजित की जा रही हैं, वहीं लोकेशन की जीओ टैगिंग भी हो रही है. ताकि पर्यटक बिना कहीं भटके आसानी से उक्त पर्यटन स्थल तक पहुंच सकें. स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ० डी वासुदेवन ने बताया कि काशी पास तैयार है. पीएम इसकी लांचिंग करेंगे. इससे सैलानियों को काफी सहूलियत होगी.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.