Kaho Na Pyaar Hai
फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Na Pyaar Hai) रोमांस और एक्शन मूवीज के फैंस के लिए माइलस्टोन साबित हुई. इस एक फिल्म ने अपने समय में कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. आज से 23 वर्ष पहले रिलीज़ सिनेमाप्रेमियों के लिए नए साल का तोहफा साबित हुई थी. यह फिल्म ऋतिक रोशन के कैरियर की पहली फिल्म (बतौर लीड) थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़े थे.
शादी के लिए लड़कियों के 30 हजार प्रपोजल
फिल्म के रिलीज़ को 23 वर्ष पूरे हो चुके हैं. दर्शकों को इस फिल्म के साथ ही ऋतिक रोशन काफी पसंद आए थे. पहली ही फिल्म से फैंस को ऋतिक रोशन में उन्हें अपना सुपरस्टार नजर आने लगा था. वैसे ऋतिक की पहली डेब्यू फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘भगवान दादा’ थी. इस फिल्म में उन्होंने रजनीकांत के बेटे का रोल किया था. हालांकि बतौर लीड एक्टर ‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक ने अपने कैरियर की शुरुआत की. इस फिल्म के बाद से ऋतिक रोशन के लिए लड़कियां इतनी पागल हो गईं थी कि उनके लिए कई लड़कियों के रिश्ते भी आने लगे थे. एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस फिल्म का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि ‘कहो ना प्यार है’ के बाद से ऋतिक को लगभग 30 हजार प्रपोजल आए थे. शायद लड़कियां यह बात नहीं जानती थी कि ऋतिक का दिल किसी और के लिए धड़कता है. फिल्म रिलीज़ के बाद ऋतिक ने उसी वर्ष दिसंबर 2000 में शादी की थी.


Also Read: संबलपुरी सिल्क साड़ी को अपनी शान समझती हैं निर्मला सीतारमण, कभी इंदिरा गांधी की थी पसंद
सलमान और शाहरुख़ को छोड़ा पीछे
इस फिल्म के जरिये ऋतिक रातों रात सुपरस्टार बन गए थे. जहां ऋतिक की यह डेब्यू फिल्म थी, वहीँ अमीषा पटेल की भी डेब्यू फिल्म यही थी. बेटी की डेब्यू फिल्म में अमीषा की मां आशा पटेल ने भी काम किया था. उन्होंने राज (ऋतिक) की मां का रोल निभाया था. इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. उन्होंने उसी वर्ष रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ और सलमान खान की फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था.


100 से ज्यादा रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
ऋतिक और अमीषा की इस फिल्म ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक फिल्म ने बॉलीवुड में 102 रिकॉर्ड जीते थे. साथ ही इसका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल किया गया था. इस एक फिल्म के वजह से ऋतिक और अमीषा दोनों की किस्मत रातों रात चमक गई थी और उन दोनों की गिनती सुपरस्टार्स में होने लगी थी.
बात ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की करें, तो ऋतिक इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’, ‘कृष-4’ और ‘वॉर-2’ में बिजी हैं. फाइटर और कृष 4 के इसी वर्ष रिलीज़ होने की संभावना है. फाइटर में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी एक्शन करती हुई नजर आएंगी. वहीँ अमीषा इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर-2’ में बिजी हैं. इसमें वे एक बार फिर से सकीना के रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म दिसंबर 2023 में थिएटर में रिलीज़ होगी.