चंदौली. उत्तर प्रदेश में कई आईएएस (IAS Transfer) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसी क्रम में चंदौली की तेज तर्रार जिलाधिकारी ईशा दुहन (Isha Duhan) का भी ट्रांसफर किया गया है. अब उनके जगह पर चंदौली के नए डीएम निखिल टीकाराम (Nikhil Tikaram) होंगे. इससे पहले वे आगरा नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे.
निखिल टीकाराम 2014 के बैच के आईएएस अफसर हैं. उन्हें जॉइंट मजिस्ट्रेट से प्रमोट करके आगरा नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया था. शासन स्तर पर अब उन्हें चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है. बता दें कि मंगलवार देर रात प्रदेश में दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. जिसमें संत कबीर नगर, हापुड़, चंदौली और झाँसी के जिलाधिकारी को बदला गया है.


2 वर्ष तक रहे आगरा के नगर आयुक्त
आगरा नगर आयुक्त के पद पर लगभग 2 साल से अधिक की सेवा देने के बाद उनको चंदौली जिले के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया जा रहा है. इनके कार्यशैली एक तेजतर्रार अधिकारी के रूप में बताई जाती है. इन्होंने आगरा नगर निगम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कई सराहनीय कार्य किए हैं. अब इनको चंदौली जिले में इसी तरह के काम की उम्मीद है.
स्वच्छता में कर चुके हैं बेहतरीन कार्य
निखिल टीकाराम मूलरूप से नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वे बलिया में संयुक्त मजिस्ट्रेट भी रह चुके हैं. मई 2018 में उनकी नियुक्ति सीडीओ झाँसी के पद पर हुई थी. उन्होंने आगरा में नगर निगम आयुक्त के पद पर रहते हुए बेहतरीन कार्य किया था. उनके कार्यकाल में आगरा को स्वच्छता में कई अवार्ड मिले थे. वर्ष 2019 में स्वच्छता के मामले में देश में आगरा 82वें नंबर पर रहा. जबकि वर्ष 2020 के पहले और दूसरे चरण में आगरा 18वें और 25वें नंबर पर आ पहुंचा.
वहीँ निखिल टीकाराम के कार्यकाल में नगर निगम की हाउस टैक्स की वसूली का भी लक्ष्य पूरा किया गया था. इसके अलावा आगरा को दर्जन भर पुरुस्कार मिले थे.