UP में तेजी से बढ़े इन्फ्लुएंजा-A (H3N2 वायरस) के मरीज, कानपुर में 23 ICU में भर्ती, 3 की हालत गंभीर

by Admin
0 comment

कानपुर। इन्फ्लुएंजा-A के सब टाइप (H3N2 वायरस) का कहर यूपी में भी बढ़ने लगा है। कानपूर, प्रयागराज और लखनऊ में इसके केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 5 दिनों में कानपुर में इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। जिसमें 23 मरीजों को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल के ICU में भर्ती किया गया है। इसमें 3 मरीज वेंटीलेटर पर हैं।

आगरा में अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को 2500 से अधिक मरीज पहुंचे। आगरा जिला अस्पताल के डॉ० अशोक अग्रवाल भी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

कानपुर मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो। रिचा गिरी के अनुसार, इमरजेंसी में रोज 15 से 20 मरीज एडमिट हो रहे हैं। इन मरीजों को फेफड़ों में संक्रमण और सांस नाली में संक्रमण के चलते अपस्ताल में एडमिट किया गया है।

प्रो० रिचा गिरी ने बताया कि मरीजों की केस हिस्ट्री तैयार की गयी है। इन सभी को 15 दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार था। इसके बाद सभी को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। एक्स-रे कराने पर फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है। 23 मरीजों की स्थिति देखते हुए ICU और HDU में एडमिट कराया गया है।

बच्चों में फ्लू के दस लक्षण

–  सांस लेने में दिक्कत या साँसों का तेज होना

–  होंठ या चेहरे का नीला पड़ना

–  सीने में दर्द

–  मांसपेशियों में दर्द

–  बच्चा टहलने से मना करे

–  डिहाइड्रेशन

–  जागने के बाद बात नहीं करना

–  100 डिग्री से ज्यादा बुखार

–  बुखार अथवा खांसी ठीक होने के बाद दोबारा होना

–  पुरानी बीमारी का उभरना

आगरा में जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों में ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। सबसे अधिक शिकायत बुखार के साथ खांसी की है। दवा लेने के बाद भी लोगों को बुखार लौट रहा है। 3 से 5 दिन म एबुखर ठीक हो जाता है, लेकिन इस दौरान मरीजों की खांसी नहीं जा रही है।

H3N2 वायरस से बचने के लिए करें ये 6 उपाय

•             अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोते रहें।

•             सेनिटाइजर साथ में रखें, और इसका इस्तेमाल करें।

•             जो व्यक्ति बीमार है उसके कॉन्टैक्ट में आने से बचें।

•             यदि आप छींक या खांस रहे हैं, अपना मुंह ढक लें क्योंकि वायरल इन्फेक्शन तेजी से फैलता है।

•             आंखों और चेहरे को बार-बार छुने से बचें।

•             भीड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो मास्क जरूर लगाएं।

H3N2 वायरस का इलाज क्या है?

•             खुद को हाइड्रेट रखें, लिक्विड पीते रहें।

•             बुखार, खांसी या सिरदर्द हने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।

•             इन्फ्लूएंजा वायरस से बचने के लिए फ्लू शॉट्स लें।

•             बुखार, सर्दी-खांसी हाेने पर अपने मन से एंटीबायोटिक्स न लें।

•             घर के बाहर मास्क लगाकर रखें, भीड़ वाली जगह से बचें।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.