Indian Railway: एक मार्च से रद्द होंगी ये 16 ट्रेनें, होली में यात्रियों को होगी परेशानी

by Admin
0 comment
Indian Railway

Indian Railway: होली के समय में कहीं घुमने का प्लान कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। होली के समय में ट्रेनों में पांव रखने तक की जगह नहीं है। यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। यात्रियों को उम्मीद थी कि होली पर कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। भारतीय रेलवे ने अपने एक निर्णय से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

दरअसल, रेलवे ने 16 ट्रेनों को एक मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया है। इसमें 13 ट्रेनें ऐसी हैं, जो वाराणसी कैंट या वाराणसी सिटी से होकर गुजरतीं हैं। यार्ड रिमाडलिंग के कारण पहले से ही कई ट्रेनें निरस्त चल रहीं हैं।

Advertisement

अलग-अलग स्टेशनों पर चल रहा काम

इन ट्रेनों को एक मार्च से संचालित करने की तैयारी थी, लेकिन रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग, नॉन इंटर लॉकिंग के कारण फिर से ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। निरस्त की गई ट्रेनों में 12 ट्रेनें एक मार्च और एक ट्रेन तीन मार्च से रद्द होगी। वहीं, इस बीच ही होली त्योहार के कारण यात्रियों की परेशानी और बढ़ेगी।

Also Read:

‘अमेरिका जैसी बनेंगी यूपी की सड़कें’ केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने Green Field Express Way का किया उद्घाटन’

Varanasi: पीएम मोदी की काशी में बन रहा आइलैंड प्लेटफ़ॉर्म, जल्द होगा उद्घाटन

ये ट्रेनें हुईं रद्द

  • बहराइच इंटर सिटी एक्सप्रेस (14213)- एक मार्च -28 अप्रैल
  • वाराणसी इंटर सिटी एक्सप्रेस (14214) 2 मार्च- 28 मार्च
  • वाराणसी शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस (13343)- – एक मार्च -28 अप्रैल
  • शक्तिनगर वाराणसी मेमू एक्सप्रेस-(13344)- एक मार्च -28 अप्रैल
  • वाराणसी शक्तिनगर मेमू एक्सप्रेस (13345)- एक मार्च -28 अप्रैल
  • सिंगरौली वाराणसी इंटर सिटी मेमू एक्सप्रेस(13346)- एक मार्च -28 अप्रैल
  • प्रतापगढ़ एक्सप्रेस विशेष (04267) – एक मार्च -28 अप्रैल
  • वाराणसी एक्सप्रेस विशेष-(04268)- एक मार्च -28 अप्रैल
  • वाराणसी एक्सप्रेस विशेष (04264)- एक मार्च -28 अप्रैल
  • सुल्तानपुर एक्सप्रेस विशेष (04263)- एक मार्च -28 अप्रैल
  • मनकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (03360)- एक मार्च -28 अप्रैल
  • वाराणसी सिटी-वाराणसी बलिया मेमू (05117) – एक मार्च -28 अप्रैल
  • बनारस एक्सप्रेस स्पेशल-(05118)- एक मार्च -28 अप्रैल

होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ये ट्रेनें पहले से ही रद्द चल रहीं थीं, इन्हें अब 28 अप्रैल तक रद्द किया गया है। हालांकि होली पर्व पर बढ़ी भीड़ के कारण कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। 

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.