- इधर जश्न में डूबी काशी, उधर एक ही घर के तीन लोगों की मौत
- जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी: एक ओर जहां पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा हुआ है. वहीँ, रविवार की सुबह में काशी रेलवे स्टेशन पर एक साथ तीन शव मिलने से सनसनी मच गई. आदमपुर थाना अंतर्गत काशी रेलवे स्टेशन (Kashi railway Station) के रेलवे कॉलोनी में पति-पत्नी और ढाई साल के बच्चे की लाश मिली है. जिसके बाद पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया है. मृतक रेलवे के सिग्नल विभाग में ईएसएम (ESM) पद पर कार्यरत है. सभी की लाश रेलवे के क्वार्टर संख्या 29 ‘बी ‘ में मिली है.
जीआरपी की सूचना पर पहुंची वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस जांच में जुट गई है. अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस और प्रशासन किसी को अंदर नहीं जाने दे रही है. पुलिस शवों को कस्टडी में लेकर जांच में जुट गई है.


मच्छरदानी में मिली लाश
जानकारी के मुताबिक, आदमपुर थानाक्षेत्र के काशी रेलवे स्टेशन के रेलवे कालोनी में रहने वाले सिग्नल विभाग के ESM राजीव रंजन पटेल के घर रविवार की सुबह 8 बजे हेल्पर संतोष कुमार सहानी पहुंचे थे.
संतोष ने बताया कि वे आईपी रूम की चाभी लेने पहुंचे, तो दरवाजा खटखटाया. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. दोबारा तेजी से दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अपने आप खुल गया. आवाज दी तो कोई नहीं उठा फिर कमरे में पहुंचा, तो वहां मच्छरदानी में राजीव रंजन पटेल, उनकी पत्नी अनुपमा व ढाई वर्षीय बेटा हर्ष थे. लेकिन आवाज देने पर कोई हलचल नहीं हुई.
संतोष कुमार सहानी ने बताया कि पास जाकर देखा, तो राजीव रंजन पटेल (32) और पत्नी अनुपमा (29) अचेत मिले. अनुपमा का हाथ ढाई वर्षीय बेटे हर्ष का मुँह दबाये हुए था. जिसपर संतोष ने तुरंत अपने अधिकारियों को सूचना दी. फिलहाल मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक नालंदा बिहार के रहने वाले हैं. मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है. मौके पर फारेंसिक टीम बुलाई गयी है. पोलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.