‘गरम गोदाम’ में दिखे खेसारी और यामिनी के हॉट मूव्स, व्यूज 7 मिलियन के पार

by Admin
0 comment

होली का त्योहार नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर भोजपुरी होली गीतों की बाढ़ सी आ जाती है. भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का गाना ‘गरम गोदाम’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

खेसारी लाल के इस गाने को youtube पर 7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. गाने में खेसारी लाल यादव और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामिनी सिंह के बेहतरीन डांस मूव्स देखे जा सकते हैं. गाने में खेसारी जहां पूरी तरह से होलियाना मूड में नजर आ रहे हैं, वहीँ यामिनी इस गाने में अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं. गाने का रैप और साउंड क्वालिटी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
गाने को खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने आवाज दी है, वहीँ इसकी रचना शुभम राज ने की है. यह गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी स वायरल हो रहा है.

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.