Gyanvapi प्रकरण में टली सुनवाई, 29 मार्च को शिवलिंग के नियमित दर्शन-पूजन पर होगी सुनवाई

by Admin
0 comment

वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में लंबित छह मामलों की सुनवाई मंगलवार को हुई। इस मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।  एक सितंबर 2021 को केदार घाट के श्रीविद्यामठ की साध्वी पूर्णाम्बा देवी शारदाम्बा की ओर से दाखिल वाद भी है। इसमें ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग की गई है। इसमें ज्ञानवपी परिसर में मिले शिवलिंग के नियमित दर्शन-पूजन की मांग की गई है।

Also Read This: ‘हिन्दू राष्ट्र घोषित हो’ काशी से तेज हुई हिन्दू राष्ट्र की मांग, धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों ने लगाये पोस्टर

वहीं परिसर में मिले शिवलिंग के पूजा-पाठ करने को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई शुरू हुई। इस मामले में दो मार्च की तिथि नियत की। सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में सुनवाई हुई। सीनियर डिविजन की कोर्ट में अविमुक्तेश्वर भगवान की ओर से दिल्ली निवासी हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता व खजुरी निवासी अजीत सिंह की तरफ से दाखिल वाद पर भी सुनवाई हुई। कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से दाखिल अर्जी पर सुनवाई हुई।

मुस्लिम पक्ष ने दाखिल वाद के सबंधित सुसंगत साक्ष्य को उपलब्ध करने के मांग करते हुए अर्जी दाखिल की थी और  इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 15 मार्च की तिथि नियत की है।  उर्स वाले मामले में सुनवाई टल गई। इस मामले में अब 16 मार्च की तिथि नियत की है। इसमें लोहता निवासी मुख्तार  अहमद समेत अन्य ने वाद दाखिल की है।

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.