होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : स्वास्थ्यकर्मियों के छुट्टी निरस्त, एम्बुलेंस ड्राइवर को किया अलर्ट

by Shwetabh Singh
0 comment

वाराणसी. होली के त्योहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है. चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश निरस्त करने के साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं के लिए 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि आपातकालीन सेवा के लिए चिकित्सकों, स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. एंबुलेंसकर्मियों को भी सक्रिय रहने और समय से कॉल रिसीव करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा मण्डलीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बेड आरक्षित किये गये हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार किया जा सके. होली में केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग से त्वचा झुलसने के साथ ही श्वांस व नेत्र रोग सम्बन्धित मामलों की आशंका अधिक रहती है. इसे देखते हु सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर नेत्र रोग तथा त्वचा रोग से सम्बन्धित पर्याप्त औषधियों के साथ चिकित्सकों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है. सीएमओ ने नागरिकों से अपील किया है कि वह होली पर केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग से बचें.

सीएमओ ने कहा हर्बल रंगों का करें प्रयोग

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि पहले के जमाने में होली हर्बल रंगों से ही खेली जाती थी. लोग टेंसू या फिर अन्य फूलों को भिगों कर होली खेलने के लिए रंग तैयार करते थे. इसके साथ ही चंदन, रोली का प्रयोग भी होली खेलने में होता था. ऐसे में होली पर लोगों को केमिकल रंगों से बचते हुए हर्बल रंगों का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फूलों की होली भी एक बेहतरीन विकल्प है. इसका प्रचलन भी हाल के वर्षो में तेजी से बढ़ा है. गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेलकर रासायनिक रंगों से बचा जा सकता है.

इस तरह बरतें सतर्कता

• होली के दिन घर निकलने से पहले पूरे शरीर में तेल अवश्य लगाएं, जिससे रंग छुड़ाने में आसानी होगी.

• ऐसे कपड़े पहने जिससे शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे.

• शरीर के किसी हिस्से में अथवा किसी भी तरह की परेशानी हो तो चिकित्सक से तत्काल परामर्श लेना चाहिए.

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.