HCPG: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने छात्रों में आक्रोश, थाली और ढोल लेकर अनोखा प्रदर्शन

by Admin
0 comment

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व इससे सम्बद्ध कॉलेजों (HCPG) में छात्रों की छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित करने की मांग अब आन्दोलन का रूप ले चुकी है. छात्र बीते कई दिनों से चुनाव तिथि घोषित करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन उनकी मांगों के बावजूद इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा.

ऐसे में मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया. छात्र थाली और ढोल लेकर सड़क पर उतर आए. उन्होंने ढोल और थाली पीटकर प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई और छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित करने की मांग की. इस दौरान छात्र नेताओं के समर्थकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने एक सप्ताह के पूरे आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है.

Also Read: राजघाट से मैदागिन के रास्ते कैंट तक बनेगी फोर लेन सड़क, 1850 करोड़ होंगे खर्च

शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे आंदोलन

छात्रों का कहना है कि समय बीतने के बाद भी छात्रसंघ चुनाव की तिथि नहीं घोषित की जा रही है. प्रशासन चुनाव को बेवजह टाल रहा है. नियमानुसार, जनवरी में चुनाव संपन्न हो जाने चाहिए थे. जबकि जनवरी बीतने के बाद फरवरी में भी चुनाव जल्दी होना कहीं दिख नहीं रहा है. हम शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. यदि प्रशासन ने हमारी बातें न मानीं, तो यह आन्दोलन आगे उग्र भी हो सकता है.

संसाधनों की कमी के कारण चुनाव में देरी

हरिश्चंद्र महाविद्यालय के एक छात्र ने बताया कि हमने पूरे साथियों संग प्राचार्य और गुरुजनों के सामने ढोल बजाकर छात्रसंघ चुनाव के तिथि की घोषणा करने की मांग की है. प्राचार्य का कहना है कि चुनाव अधिकारी के पास जाइए और चुनाव अधिकारी जिला प्रशासन के पास जाने को कह रहे हैं. सब बस इस मामले में हीलाहवाली कर रहे हैं. वहीँ इस बाबत जिला प्रशासन का कहना है कि 15-20 मार्च तक हम फ़ोर्स उपलब्ध नहीं करा पाएंगे. हमारे पास संसाधनों की कमी है. जिसके चलते हम चुनाव जल्दी नहीं संपन्न करा पाएंगे.

छात्रों का कहना है कि हम पिछले 8 दिनों से आन्दोलन कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन हमारी सुनने को तैयार नहीं है. जब तक तिथि घोषित नहीं होती, तब तक हम आन्दोलन करते रहेंगे.

Also Read: काशी को मिलेगी ‘Vande Metro’ की सौगात, कई शहरों का सफर होगा आसान

2022 में सबसे कम वोटिंग

बता दें कि हरिश्चंद्र कॉलेज में आन्दोलन होना कोई नई बात नहीं है. इससे पूर्व भी छात्र अपनी मांगों को लेकर अक्सर आंदोलन करते रहे हैं. इससे पहले यहां मई 2022 में चुनाव हुए थे. जिसमें 8685 मतदाताओं में से केवल 1930 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ० अशोक कुमार सिंह के अनुसार, कॉलेज के इतिहास में 2022 में सबसे कम मात्र 22.22 प्रतिशत वोट पड़े थे.

इन्हें मिला इतना मत

अध्यक्ष: अभिषेक चौधरी (972) निर्वाचित व सौरभ यादव (893). नोटा : 41, अवैध : 24

उपाध्यक्ष: पीयुष यादव (847) निर्वाचित, अभिषेक यादव (742) व अमन गुप्ता (249). नोटा: 56, अवैध : 36

महामंत्री: सर्वेश तिवारी (1103) निर्वाचित व रोहित यादव (755). नोटा : 41, अवैध : 31

पुस्तकालय मंत्री: पंकज कुमार सिंह (1076) निर्वाचित व मनीष सोनी (763). नोटा : 44, अवैध : 47

You may also like

Leave a Comment

cropped-tffi-png-1.png

Copyright by The Front Face India 2023. All rights reserved.